धर्मशाला: गुरुवार 12 मार्च को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर एचपीसीए और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
दुनियाभर में दहश्त फैलाए कोरोना वायरस को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग विशेष ध्यान दिए हुए है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच को लेकर कहा कि सरकार मैच पर पूरी निगरानी बनाए हुए है.
सीएम ने कहा, खासकर कोरोना वायरस को लेकर विभाग गंभीर है. मैच के दौरान स्वास्थ्य टीमें मौजूद रहेंगी. सभी लोगों को मॉनिटरिंग के बाद ही मैच में जाने की अनुमति दी जाएगी.