शिमलाःकोरोना संक्रमण अगर प्रदेश में इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में कुछ प्रतिबंध लग सकते हैं. आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग बढ़ाने पर जोर देगी. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही.
प्रधानमंत्री ने बैठक में दिए निर्देश
जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में किस प्रकार से कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारी करनी है उसको लेकर प्रधानमंत्री ने दिशा निर्देश दिए. हिमाचल प्रदेश में अभी स्थिति इतनी गंभीर नहीं है. अनेक प्रदेशों में कोरोना टेस्टिंग में कमी आई है. इसको लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित किया जाए ताकि कोरोना सैंपलिग को बढ़ाया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचने के उपायों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रतिबंधों के कारण देश की आर्थिकी को भी नुकसान ना हो इस बात भी ध्यान देने की जरूरत है.
20 मार्च के बाद प्रतिबंधों के बारे में सोचेगी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैड़ी मेले में भारी संख्या में लोग भाग लेते हैं ऐसे में मेले के लिए एसओपी को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में सामाजिक समाहोर में भीड़ इक्टठा होने पर रोक नहीं है. लेकिन अगर कोरोना पॉजिटिव की संख्या इसी प्रकार से बढ़ती रही तो 20 मार्च के बाद प्रतिबंधों के बारे में सोचना पड़ेगा.
एसओपी का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करे राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से कहा है कि न केवल परीक्षण क्षमता बढ़ाई जाए बल्कि भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए विभिन्न एसओपी का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि राज्य में 1.78 लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण किया गया है जो कुल आबादी का लगभग 2.60 प्रतिशत है.