हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंतजार खत्म स्कूली बच्चों को जल्द मिलेंगे स्कूल बैग ओर लैपटॉप, सरकार ने टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के दिए निर्देश - jairam govt

प्रदेश सरकार जल्द ही छात्रों को स्कूल बैग और लैपटॉप देगी. सरकार ने स्टेट इलेक्ट्रॉनिक और सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को दिए निर्देश

By

Published : Feb 24, 2019, 11:06 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार जल्द ही छात्रों को स्कूल बैग और लैपटॉप देगी. सरकार ने स्टेट इलेक्ट्रॉनिक और सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को छात्रों को लैपटॉप और स्कूल बैग देने के लिए एक सप्ताह में टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

प्रधान शिक्षा सचिव केके पंत की ओर से अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश सरकार ने लैपटॉप के लिए 18 करोड़ की राशि जारी कर दी है. इस राशि में प्रदेश सरकार स्कूल्स और कॉलेजिस के 9700 मेधावी छात्रों को अप्रैल महीने में लैपटॉप देगी.

सरकार ने अभी तक वर्ष 2017-18 की बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में आने वाले दसवीं ओर बारवीं के 8800 और कॉलेज के 900 मेधावी छात्रों को लैपटॉप नहीं दिए हैं. इसके साथ ही बीते वर्ष सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में पहली, तीसरी, छठी और नौंवी कक्षा के छात्रों को निशुल्क बैग देने का फैसला लिया था. इसके तहत दो लाख 60 हजार छात्रों को स्कूल बैग दिए जाने थे लेकिन अभी तक सरकार की ये योजना भी सिरे नहीं चढ़ी है.

बता दें कि सरकार ने एक साल बीतने के बाद भी स्कूलों में बच्चों को न तो बैग दिए हैं और न ही स्मार्ट वर्दी. वहीं, मेधावी छात्रों को सरकार ने लैपटॉप भी मुहैया नहीं करवाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details