शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी. बैठक में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने पर चर्चा होने की संभावना है. वहीं, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कर्फ्यू को कुछ दिन और बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा सरकार कुछ और सख्त कदम भी उठा सकती है.
प्रदेश में बढ़ सकती हैं पाबंदियां
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का प्रसार बढ़ता ही जा रहा है. कुछ दिन पहले सीएम जयराम ठाकुर ने भी चिंता जाहिर की थी यदि स्थिती में सुधार नहीं होता है तो पाबंदिया और बढ़ाई जा सकती है. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर प्रस्तुति दी जाएगी. उसके आधार पर ही सरकार कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का अंतिम निर्णय लेगी.