हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज होगी जयराम कैबिनेट की अहम बैठक, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो सकता है फैसला - himachal cm jairam thakur

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज जयराम कैबिनेट की अहम बैठक होगी. प्रदेश कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में बैठक में कोरोना कर्फ्यू को और आग बढ़ाने पर फैसला हो सकता है.

PHOTO
फोटो

By

Published : May 14, 2021, 9:00 AM IST

Updated : May 15, 2021, 7:06 AM IST

शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी. बैठक में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने पर चर्चा होने की संभावना है. वहीं, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कर्फ्यू को कुछ दिन और बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा सरकार कुछ और सख्त कदम भी उठा सकती है.

प्रदेश में बढ़ सकती हैं पाबंदियां

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का प्रसार बढ़ता ही जा रहा है. कुछ दिन पहले सीएम जयराम ठाकुर ने भी चिंता जाहिर की थी यदि स्थिती में सुधार नहीं होता है तो पाबंदिया और बढ़ाई जा सकती है. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर प्रस्तुति दी जाएगी. उसके आधार पर ही सरकार कोरोना क‌र्फ्यू को आगे बढ़ाने का अंतिम निर्णय लेगी.

कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाने की मांग

वीरवार को नगर निगमों के महापौर, उप महापौर, नगर परिषद, नगर पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और आयुक्तों ने वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सुझाव दिए. उन्होंने कोरोना वायरस की चेन को प्रभावी रूप से तोड़ने के लिए क‌र्फ्यू की अवधि कम से कम एक सप्ताह के लिए और बढ़ाने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-ये कैसी लापरवाही ? कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी सार्वजनिक बसों में कर रहे सफर

Last Updated : May 15, 2021, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details