शिमला:कांग्रेसप्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने इंटक को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को वह खुद सरकार के समक्ष रखेगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस, इंटक की बैठक में प्रतिभा सिंह इंटक कांग्रेस का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अग्रणी सगंठन है. यह हमेशा ही कामगारों व श्रमिकों के कल्याण के प्रति समर्पित रहता हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही आम व गरीब लोगों, कामगारों व श्रमिकों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और आगे भी देगी. उन्होंने कहा कि इस दिशा में मनरेगा कांग्रेस की एक बहुआयामी योजना थी, जिसे वर्तमान मोदी सरकार कमजोर करने में तुली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ लोगों के साथ खड़ी हैं. स्व.वीरभद्र सिंह इंटक को मजबूत करने में अपना अहम योगदान दिया.
इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त ने प्रदेश इंटक अध्यक्ष बावा हरदीप सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश में इंटक बहुत ही मजबूती से आगे बढ़ रहा हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में इंटक को पूरा मान सम्मान देते हुए संगठन को मजबूत करने में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्तमान सरकार भी इसे पूरा महत्व देगी. उन्होंने कहा इंटक के मांग पत्र को वह अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला को देंगे. उन्होंने इंटक को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा.