शिमला: हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल के 3 साल पूरे होने जा रहे हैं. कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर पर ईटीवी भारत से भाजपा सरकार की उपलब्धियों और चुनौतियों पर खास बातचीत की.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जयराम सरकार ने बदले की भावना वाली राजनीति को छोड़कर विकास को अपनी पहचान बनाया है. शपथ लेने के तुरंत बाद पहली कैबिनेट बैठक में जनहित का एक ऐसा फैसला लिया गया, जिसकी कहीं मिसाल नहीं मिलती.
इसमें बुजुर्ग लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत बड़ी राहत देते हुए आयु सीमा को 80 साल से घटाकर 70 साल किया गया, जिसका लाभ लाखों बुजुर्गों को मिल रहा है. यही नहीं जयराम सरकार ने बजट में हर बार ऐसी योजनाओं का प्रावधान किया, जिससे विकास का लाभ प्रदेश के हर वर्ग को पहुंचा है.
पहले शिक्षा मंत्री, अब शहरी विकास विभाग का जिम्मा
सुरेश भारद्वाज पहले शिक्षा मंत्री थे और अब उन्हें शहरी विकास विभाग जैसे महत्वपूर्ण महकमें का मुखिया बनाया गया है. ढाई साल तक शिक्षा मंत्री रहे सुरेश भारद्वाज ने अपने विभाग की कई योजनाओं का जिक्र किया और बताया कि किस तरह रूसा सिस्टम सहित अन्य मुद्दों पर सक्रियता से काम किया गया. उन्होंने अटल आदर्श विद्यालय केंद्र जैसी नवीन योजना को प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया.
उन्होंने कहा कि हाल ही में शहरी विकास विभाग का कार्यभार संभालने के बाद नगर नियोजन के क्षेत्र में आ रही अड़चनों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. हिमाचल में पहले बिना किसी योजना के नगरों की बसावट हुई.
अब एनजीटी का आदेश है कि ढाई मंजिल से अधिक निर्माण नहीं किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा है, क्योंकि हिमाचल पहाड़ी राज्य में ढाई मंजिल वाली शर्त बाधा बन रही है. इसके लिए ऐसी प्रक्रिया तैयार की जा रही है जिससे एनजीटी के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी जा सके.