हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC में कम होगा संक्रमण का खतरा, वार्ड में तीन गुना अधिक बेड शीट देने के निर्देश जारी - bed sheets in the ward of igmc

आईजीएमसी में आनेवाले मरीजों में अब संक्रमण का खतरा बहुत कम रहेगा. अस्पताल में साफ-साफाई का विशेष ध्यान रखने का फैसला लिया गया है. आईजीएमसी प्रशासन ने वार्ड में तीन गुना अधिक बेड शीट देने के निर्देश जारी किए हैं. ऐसे में जैसे ही मरीज डिस्चार्ज होगा तो बेड शीट बदल दी जाएगी.

ward of igmc
वार्ड में तीन गुना अधिक बेड शीट देने के निर्देश जारी

By

Published : Jan 22, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 7:05 PM IST

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में मरीजों की लंबे समय से चल रही शिकायत का समाधान अस्पताल प्रशासन ने कर दिया गया है. प्रशासन ने वार्ड में तीन गुना अधिक बेड शीट देने के निर्देश जारी किए है.

आईजीएमसी में लगभग 1000 मरीज दाखिल रहते हैं. तीमारदार आए दिन वार्ड में तैनात नर्स से शिकायत करते थे कि उनकी बेड पर बिछी चादर गंदी है उसे बदला जाए, लेकिन वार्ड में सीमित बेड शीट होने के कारण नर्स नई चादर बिछाने में असमर्थ रहती थी, जिसके कारण कई बार स्टाफ व तीमारदार के बीच कहा सुनी भी हो जाती थी.

वीडियो.

इसी को देखते हुए आईजीएमसी प्रशासन ने यह फैसला लिया कि वार्ड में सभी बेड पर साफ चादर बिछाई जाए और जैसे ही मरीज डिस्चार्ज होता है, नई बेड शीट बिछाई जाए. अस्पताल प्रशासन ने वार्ड में सुझाव बॉक्स लगा रखे हैं, जिसमें अधिकतर मरीजों ने बेड शीट को अधिक मात्रा में उपलब्ध करवाने की मांग की थी.

वहीं, आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता ने बताया कि मरीजों और तीमारदारों की शिकायत पर यह निर्णय लिया गया है कि वार्ड में तीन गुना बेड शीट उपलब्ध करवाई जाए ताकि मरिजों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढे़ं: ठियोग में जगह-जगह लगा था गंदगी का अंबार, लोगों की शिकायत के बाद निगम ने कराई सफाई

Last Updated : Jan 22, 2020, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details