शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया. विपक्ष ने सत्तापक्ष पर बजट पर चर्चा के लिए गंभीर न होने के आरोप लगाए. वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि पर विपक्ष ने केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए वॉकआउट किया है. उन्होंने कहा कि कि विपक्ष ने सदन से तब वॉकआउट किया जब कार्यवाही नहीं चल रही थी, जोकि बहुत निंदनीय है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए विपक्ष ने आज वॉकआउट किया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज पत्रकार वार्ता की, जिसके चलते सभी मंत्री और विधायक वहां मौजूद थे. समय ज्यादा होने के चलते सभी सदन में देरी से पहुंचे और उस पर विपक्ष का इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है. इन्हें थोड़ा संयम से काम लेने की आवश्यकता है. सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के कार्य करना इन्हें शोभा नहीं देता है.