हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुद्दा हीन है विपक्ष, सुर्खियां बटोरने के लिए सदन से किया वॉकआउट: हर्षवर्धन चौहान - उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान

हिमाचल विधानसभा में बजट पर चर्चा न करने के आरोपों पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दा हीन है. केवल सुर्खियों बटोरने के लिए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया.

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान

By

Published : Mar 21, 2023, 8:05 PM IST

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान.

शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया. विपक्ष ने सत्तापक्ष पर बजट पर चर्चा के लिए गंभीर न होने के आरोप लगाए. वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि पर विपक्ष ने केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए वॉकआउट किया है. उन्होंने कहा कि कि विपक्ष ने सदन से तब वॉकआउट किया जब कार्यवाही नहीं चल रही थी, जोकि बहुत निंदनीय है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए विपक्ष ने आज वॉकआउट किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज पत्रकार वार्ता की, जिसके चलते सभी मंत्री और विधायक वहां मौजूद थे. समय ज्यादा होने के चलते सभी सदन में देरी से पहुंचे और उस पर विपक्ष का इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है. इन्हें थोड़ा संयम से काम लेने की आवश्यकता है. सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के कार्य करना इन्हें शोभा नहीं देता है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का सौ दिन का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है और इस दौरान कई नई योजनाएं शुरू की गई हैं. उन्होंने कहा कि चुनावों में जनता से जो वादे किए गए थे, उन्हें भी पूरा किया जा रहा है और ओपीएस बहाली का वादा भी कांग्रेस ने पूरा किया है. इसके अलावा महिलाओं को 1500 देने का वादा भी पूरा किया गया है. बता दें कि हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सत्ता पक्ष के विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री सदन में भोजनावकाश के बाद देरी से पहुंचे. जिस पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया और वॉकआउट कर दिया. साथ ही सरकार पर बजट पर चर्चा को लेकर गंभीर न होने के आरोप लगाए.

ये भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा सत्र: सत्ता पक्ष के सदन में देरी से आने पर विपक्ष ने किया वॉकआउट, कहा- बजट पर चर्चा से भाग रही सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details