हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टोक्यो ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद जीता मेडल, CM जयराम बोले- टीम ने देशवासियों को किया गौरवान्वित

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया है. हॉकी टीम इस ऐतिहासिक जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी.

Indian hockey team won bronze medal in Tokyo Olympics after 41 years
फोटो.

By

Published : Aug 5, 2021, 11:51 AM IST

Updated : Aug 5, 2021, 12:59 PM IST

शिमला: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. 41 साल बाद मिली जीत पर हॉकी टीम को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी सहित तमाम दिग्गजों ने टीम को बधाई दी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के साथ-साथ प्रदेश के कई नेताओं ने इंडियन हॉकी टीम को जीत की बधाई दी है.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंडियन हॉकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हॉकी टीम ने 135 करोड़ भारतीयों के चेहरे पर खुशी लाई है. टीम ने अपने प्रदर्शन से पदक जीतकर 135 करोड़ भारतीयों का दिल जीता है. 41 साल बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एक बार फिर मेडल जीता है. इसके लिए इन्हें बहुत-बहुत बधाई.

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की ओर से टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचकर देशवासियों को गौरवान्वित किया है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर टीम के कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि आज की सफलता ने भारतीय हॉकी के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय को जोड़ा है. टीम इंडिया की इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है.

वहीं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हॉकी के खेल में वर्षों से पड़ा सूखा समाप्त हुआ. भारतीय हॉकी टीम को बधाई, हर भारतीय को बधाई.

हिमाचल छठे वित्त आयोग के चेयरमैन सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भारतीय टीम ने नया इतिहास रचकर देशवासियों को गौरवान्वित किया है. आपके बेहतरीन प्रदर्शन से दशकों बाद आज संपूर्ण देश में गौरव व हर्ष का माहौल है. ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है. हॉकी टीम को ढेरों बधाई और शुभकामनाएं.

आपको बता दें कि भारतीय टीम को विश्व की नंबर वन टीम अर्जेंटीना से फाइनल में जगह पक्की करने के लिए खेले गए मुकाबले में 5-2 से शिकस्त पाई थी. इसके बाद आज यानि गुरुवार को कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से मात दी है.

ये भी पढ़े: अफसरशाही में बड़ा बदलाव! रामसुभग सिंह मुख्य सचिव और अनिल खाची बनेंगे राज्य के नए चुनाव आयुक्त

Last Updated : Aug 5, 2021, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details