शिमला: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. 41 साल बाद मिली जीत पर हॉकी टीम को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी सहित तमाम दिग्गजों ने टीम को बधाई दी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के साथ-साथ प्रदेश के कई नेताओं ने इंडियन हॉकी टीम को जीत की बधाई दी है.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंडियन हॉकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हॉकी टीम ने 135 करोड़ भारतीयों के चेहरे पर खुशी लाई है. टीम ने अपने प्रदर्शन से पदक जीतकर 135 करोड़ भारतीयों का दिल जीता है. 41 साल बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एक बार फिर मेडल जीता है. इसके लिए इन्हें बहुत-बहुत बधाई.
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की ओर से टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचकर देशवासियों को गौरवान्वित किया है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर टीम के कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि आज की सफलता ने भारतीय हॉकी के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय को जोड़ा है. टीम इंडिया की इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है.