हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार ने बागवानों को दिया झटका, सेब सहित गुठलीदार फलों के पौधों के बढ़ाए दाम - फलदार पौधों की रेट लिस्ट

नई रेट लिस्ट के मुताबिक सेब सहित अन्य गुठलीदार पौधों के दाम बढ़ाए गए हैं. दाम बढ़ने से बागवानों को झटका लगा है. कीमतें बढ़ने से बागवानों में भारी रोष है.

Increased prices of kernel fruit plants
सेब सहित गुठलीदार फलों के पौधों के बढ़ाए दाम

By

Published : Jan 22, 2020, 8:26 PM IST

शिमला: सरकार ने फलदार पौधों की रेट लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के मुताबिक सेब सहित अन्य गुठलीदार पौधों के दाम बढ़ाए गए हैं. दाम बढ़ने से बागवानों को झटका लगा है. पिछले वर्ष की अपेक्षा में इस बार दामों में कई गुणा बढ़ोतरी कर दी गई है. कीमतें बढ़ने से बागवानों में भारी रोष है.

वहीं, बागवानी विभाग के निदेशक डॉ. एमएम शर्मा ने सेब सहित अन्य पौधों के दाम बढ़ने की पुष्टि की है. बता दें कि इन दिनों प्रदेश में सेब, खुमानी, अखरोट, बादाम और अन्य गुठलीदार फलों की पौधे लगाने का काम चला हुआ है. सेब समेत अन्य पौधों की कीमतों में वृद्धि करने से प्रदेश के लाखों बागवानों को झटका लगा है. बागवानी महकमे के अधिकारियों की मानें तो नर्सरी के रखरखाव के खर्च में बढ़ोतरी हुई है. इस कारण दाम बढ़े हैं.

बागवानों ने बताया कि दाम बढ़ने से बागवानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार ने पहले रबी की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य नाममात्र बढ़ाकर अब सेब बागवानों को झटका दिया है. उन्होंने कहा कि पौधे लगाना महंगा साबित हो रहा है.

पिछले साल अब पहले
एप्पल ऑन सीडिंग रुट स्टॉक 30 50
एप्पल ऑन क्लोनल रुट स्टॉक 50 90
एप्पल सुपर टाइप एप्पल ऑन सीडिंग रुट स्टॉक 40 70
एप्पल ऑन क्लोनल रुट स्टॉक 50 90
फ्लॉवरिंग क्रेब एप्पल 30 50
आड़ू 30 50
कीवी ग्राफ्टेड 45 80
जैतून 35 45
बादाम 30 50
अनार 35 45
प्लम 30 50
नाशपाती 30 50
चेरी ऑन क्लोनल रुट स्टॉक 50 80
खुमानी 30 50
अखरोट 70 100
जापानी फल 30 50

ये भी पढ़ें:स्कॉलरशिप घोटाले में CBI ने ऊना में मारा छापा, तीन कमरों में चल रहा इंजीनियरिंग संस्थान निकला फर्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details