शिमला: हिमाचल प्रदेश में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को सही तरीके से लागू की जा सके इसके लिए सरकार और शिक्षा विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इस नई एजुकेशन पॉलिसी को लेकर लगातार बैठके कर रही है.
मुख्यमंत्री जयराम और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के साथ भी लगातार बैठकें नई एजुकेशन पॉलिसी को लेकर की जा रही है. इस नई पॉलिसी को सही तरीके से अमल किया जा सके और हर एक पहलू पर काम किया जा सके, इसके लिए शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में 27 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इस टास्क फोर्स के अलावा शिक्षा विभाग की ओर से भी अपने स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है.
जिला स्तर पर बनाई गई कमेटियों में कॉलेज कैडर के साथ ही हायर ओर एलीमेंट्री एजुकेशन के लिए कमेटी बनाई जाएगी. कमेटी में शामिल सभी लोग इस नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लेकर जो भी सुझाव देंगे उन्हें किस तरह से इम्प्लीमेंट करना है. उसे लेकर काम विभाग की ओर से किया जाएगा.
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को सही तरीके से सबसे पहले हिमाचल में लागू किया जाएगा. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में जो कुछ शामिल किया गया है. उसमें से काफी कुछ कार्य हिमाचल में पहले से ही किया जा चुका है.