शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है. दुकानें 3 घण्टे खोलने का समय रखा है. ये समय उपायुक्त को निर्धारित करना था, लेकिन शिमला में 10 से 1 बजे तक खोलने का समय आईजीएमसी में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
दुकानों के खुलने के समय में हो बदलाव
आईजीएमसी में कर्मचारियों की शिफ्टों में ड्यूटी होती है. जिसमें अधिकतर कर्मचारियों की ड्यूटी सुबह 8 बजे से 1 बजे तक होती है. ऐसे में यह कर्मचारी घर का जरूरी सामान प्रतिदिन नहीं ले पा रहे हैं. इस संबंध में आईजीएमसी में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि ड्यूटी का समय और कोरोना कर्फ्यू के चलते दुकानों के खुलने का समय से मैच ना होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारयों की मांग है कि प्रशासन दुकानों के खुलने के समय में बदलाव करे, ताकि वे भी अपनी जरुरत का समान ले सके.