शिमला: आईजीएमसी में अब सर्दियों के मौसम में दूरदराज के इलाकों से आने वाले मरीजों और तीमारदारों के लिए अच्छी खबर है. आइजीएमसी प्रशासन ने शुक्रवार को अस्पताल में ठंड से बचने के लिए सेंट्रल हीटिंग की सुविधा को शुरू कर दिया है.
आईजीएमसी में ठंड से नहीं ठिठुरेंगे मरीज, शुरू की सेंट्रल हीटिंग - अस्पताल में सेंट्रल हीटिंग
आईजीएमसी प्रशासन ने शुक्रवार को अस्पताल में ठंड से बचने के लिए सेंट्रल हीटिंग शूरु कर दी है, जिससे ठंड के दिनों में मरीज व तीमारदार ठंड से बचे रह सेकते है.
अस्पताल के विभिन्न वार्डों व गैलरियों में सेंट्रल हीटिंग प्वाइंट लगे हैं. जिससे ठंड के दिनों में मरीज व तीमारदार ठंड से बचे रह सेकते हैं. अस्पताल में सेंट्रल हीटिंग प्रतिवर्ष 15 नवंबर से शुरू होती है और 15 मार्च तक चलती है.
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि अस्प्ताल में शुक्रवार से सेंट्रल हीटिंग शुरू कर दी है और जहां पर सेंट्रल हीटिंग नही है. वहां, हीटर की व्यवस्था की गई है, जिस कारण किसी को अस्पताल में ठंड में ठिठुरना न पड़े. उन्होंने बताया कि बिजली के खराब प्वाइंट को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं.