हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फ्रॉड चेक से निकाले बुजुर्ग के खाते से 21 लाख, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार - शिमला में दंपति गिरफ्तार

महिला के बहकावे में आकर बुजुर्ग ने जुलाई 2008 से अपनी एफडीआर बनानी शुरू की. आरोप है कि महिला ने फ्रॉड चैक जारी कर अन्यों की मिली भगत से बैंक से पैसे निकाल लिए. आरोपी शिमला के बढैरी के रहने वाले बताए जा रहे है.

कांसेप्ट ईमेज

By

Published : Mar 27, 2019, 9:00 AM IST

शिमला:राजधानी में एक परिवार के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने पर पुलिस ने पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शिमला के बढैरी के रहने वाले है. पुलिस आरोपी पति-पत्नी से पूछताछ कर रही है. धोखाधड़ी का ये मामला मई 2016 का बताया जा रहा है.

शिकायतकर्ता उमा भटनागर का आरोप है कि बढैरी के रहने वाले राजकुमार की पत्नी ने बुजुर्ग व्यक्ति को बताया कि वह एक निजी बैंक में नौकरी करती है. इसके बाद महिला का आना-जाना भटनागर परिवार में शुरू हो गया.आरोपी महिला ने बुजुर्ग को बताया कि उनके बैंक में सीनियर सिटिजन को ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है. ऐसे में वह अपने पैसे उनके बैंक में जमा करवाकर एफडी बनवा लें. महिला के बहकावे में आकर बुजुर्ग ने जुलाई 2008 से अपनी एफडीआर बनानी शुरू की. इसी तरह बुजुर्ग व्यक्ति ने आरोपी महिला को कुल 21 लाख रुपये दिए.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि महिला ने फ्रॉड चैक जारी कर अन्यों की मिली भगत से बैंक से पैसे निकाल लिए. बाद में पता चला की आरोपी महिला ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. दोनों आरोपियों को से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details