हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस झील में मर रही हैं सैकड़ों मछलियां, ग्रामीणों ने मत्स्य विभाग से मांगी मदद

शिमला की गड़ाकुफर झील में गंदे पानी की वजह से सैकड़ों मछलियों की मौत हो रही है. लोगों ने बिहार के मजदूरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पानी को गंदा करने के कारण मछलियां मर रही है.

केलवी पंचायत की गड़ाकुफर झील

By

Published : Jul 15, 2019, 11:13 PM IST

शिमला: ठियोग उपमंडल के तहत आने वाली केलवी पंचायत की गड़ाकुफर झील में इन दिनों मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है. एकाएक मर रही इन मछलियों से स्थानीय लोग सकते में आ गए हैं.

केलवी पंचायत की गड़ाकुफर झील

पिछले तीन चार दिनों में इस झील में सैकड़ों मछलियां मर गई हैं. इन मछलियों के मरने का क्रम अभी भी जारी है और अब मरी हुई मछलियों से बाकी बची हुई मछलियों को भी खतरा पैदा हो गया है.

केलवी पंचायत की गड़ाकुफर झील

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिहारी मजदूरों के कारण झील में मछलियां मरी हैं. लोगों का आरोप है कि झील के आस पास रह रहे ये मजदूर साबुन और कपड़े धोने का सारा पानी झील में डालते हैं जिसकी वजह से मछलियों की मौत हो रही है.

केलवी पंचायत की गड़ाकुफर झील

नन्हीं मछलियों के मरने की सूचना मिलते ही गांव के प्रधान कमलेश शर्मा ने झील का दौरा किया और मत्स्य विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद मत्स्य विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर अपने कर्मचारियों को भेज कर स्थानीय लोगों को झील की साफ सफाई करने को कहा.

गांव के प्रधान कमलेश शर्मा

बता दें कि झील में लोग मछलियों को आटा खिलाना धर्म और आस्था का प्रतीक मानते हैं और ऐतिहासिक झील का एक महीने पहले ही नवनिर्वाचित सांसद सुरेश कश्यप ने लोकार्पण किया था. साथ ही मछलियों को आटा भी खिलाया था.

ये भी पढ़ें - गोसदन की बदहाली को लेकर भड़की विहिप, कहा- व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो होगी FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details