HRTC में ड्राइवर बनने के लिए 10 हजार से ज्यादा आवेदन, इस बार हुआ है ये बदलाव - हिमाचल सरकारी जॉब न्यूज़
हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी ने 276 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले थे. जिसमें ड्राइवर बनने के लिए 10 हजार से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है. निगम प्रबंधन ने इस बार भर्ती प्रकिया में कुछ बदलाव भी किए हैं. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (HRTC Recruitment 2023) (hrtc driver recruitment 2023) (himachal roadways driver bharti)
सांकेतिक तस्वीर.
By
Published : Mar 14, 2023, 8:59 PM IST
|
Updated : Mar 14, 2023, 9:41 PM IST
संदीप कुमार, एमडी एचआरटीसी.
शिमला: HRTC में ड्राइवरों के 276 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया मंगलवार को खत्म हो गई है. निगम प्रबंधन के पास ड्राइवर बनने के लिए 10 हजार से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है. निगम प्रबंधन ने सामान्य क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की डेट 7 मार्च रखी थी. वहीं, जनजातीय क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 14 मार्च थी. ऐसे में हजारों युवाओं ने ड्राइवर बनने के लिए आवेदन किया है. ऐसे में आवेदन प्रकिया खत्म होने के बाद अब निगम आगामी भर्ती प्रकिया शुरू करेगा.
निगम प्रबंधन ने इस बार भर्ती प्रकिया में कुछ बदलाव भी किए हैं, जिसमें ड्राइवरों की मुख्य टेस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग रिसर्च सरकाघाट जिला मंडी में होंगे. इससे पहले यह मुख्य टेस्ट राजधानी शिमला के तारादेवी डिपो में होते थे. जहां पर प्री ड्राइविंग टेस्ट पास कर उम्मीदवार शिमला में मुख्य टेस्ट देने के लिए पहुंचते थे. निगम प्रबंधन ने मुख्य ड्राइविंग टेस्ट के लिए ही नया स्थान चयनित किया है, जबकि प्री ड्राइविंग टेस्ट पहले की तरह डिविजन स्तर पर ही होंगे.
HRTC के प्रदेश में 4 डिवीजन हैं. जिनमें हमीरपुर, शिमला, मंडी व धर्मशाला शामिल हैं. हमीरपुर डिवीजन के प्री ड्राइविंग टेस्ट बिलासपुर, शिमला डिवीजन के तारादेवी, धर्मशाला डिवीजन के जसूर और मंडी डिविजन के मंडी में प्री टेस्ट लिए जाएंगे. फॉर्म प्रकिया की जांच के बाद जल्द ही उम्मीवारों के लिए प्री ड्राइविंग टेस्ट भी निर्धारित किया जाएगा. जिसकी सूचना भी निगम प्रबंधन द्वारा जारी की जाएगी और उम्मीवारों को बुलाया जाएगा.
ये हैं पद: 276 पदों की इस भर्ती में 98 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 50 पद अनुसूचित जाति के लिए हैं. 11 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं और 28 पद अन्य पिछड़ा वर्ग कैटेगरी के लिए हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए कैटेगरी के भीतर ही अलग से पद दिए गए हैं. स्पोर्ट्समैन के लिए 7 पद हैं, जबकि सामान्य वर्ग स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड के लिए 13, अनुसूचित जाति में स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड के लिए 5 और अन्य पिछड़ा वर्ग में स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड के लिए 4 पद आरक्षित किए गए हैं.
HRTC भर्ती प्रकिया में कुछ बदलाव किए हैं. इस बार भर्ती की मुख्य परीक्षा इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग रिसर्च सरकाघाट जिला मंडी में होगी. इससे पहले यह मुख्य परीक्षा शिमला के तारादेवी डिपो में होती थी. भर्ती आवेदन प्रकिया खत्म हो गई है. 10 हजार से अधिक युवाओं ने एचआरटीसी में ड्राइवर बनने के लिए आवेदन किए हैं. अब अगली प्रकिया शुरू होगी- संदीप कुमार, एमडी एचआरटीसी