हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के नवबहार में स्किड हुई बस, टला बड़ा हादसा - शिमला में सड़क हादसा

सवारियों से भरी परिवहन निगम की बस के साथ नवबहार में सड़का हदसा पेश आ गया. चालक ने कहा सड़क पर फिसलन के चलते यह हादसा हुआ है. बस में सवार 12 लोगों को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई.

HRTC bus crashed near navbhaar
नवबहार में बस सड़का हदसा

By

Published : Jan 29, 2020, 3:28 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में बीती रात हुई बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. राजधानी शिमला में नवबहार के पास सवारियों से भरी परिवहन निगम की एक बस बुधवार सुबह बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई.

जानकारी के अनुसार परिवहन निगम की बस नवबहार की चढ़ाई पर अचानक मोड़ के पास स्किड हो गई. हालांकि बस चालक की सूजबूझ से बस डंगे से टकरा कर रुक गई. गनीमत रही कि इस सड़क हादसे के दौरान बस में सवार 12 लोगों को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई.

बस चालक भगत राम ने कहा कि बुधवार सुबह साढ़े 7 बजे बस ओल्ड बस स्टैंड से ढली की ओर जा रही थी और बस में 12 लोग सवार थे. परिवहन निगम की ओर से समय पर बस चलाने के आदेश जारी किए गए थे. बस चालक ने कहा सड़क पर फिसलन के चलते यह हादसा हुआ है. साथ ही इस हादसे में बस में सवार किसी भी यात्री को कोई चोटे नहीं आई है.

बता दें कि बर्फबारी के बाद बुधवार को सुबह से मौसम साफ है, लेकिन इसके बावजूद दोपहर तक हालात सामान्य नहीं हुए हैं. ऊपरी शिमला के लिए मार्ग अब भी ठप हैं. मशोबरा की ओर गाड़ियां भेजी जा रही हैं, जबकि कुफरी तक अभी भी आवाजाही ठप है. वहीं, शहर में सभी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details