शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय(himachal pradesh university) में स्नातक की परीक्षाओं की घोषणा कर दी है. प्रदेश भर के महाविद्यालयों में तीसरे साल के बीए, बीकॉम, बीएससी और शास्त्री की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होंगी. इसके अलावा आप बीएचएम, वोकेशनल और यूआईआईटी में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी डेटशीट जारी कर दी गई है.
1 जुलाई से 6 अगस्त तक होंगी यूजी परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तहत आने वाले सभी कॉलेजों की परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होकर 6 अगस्त तक चलेगी. एक दिन में दो सत्र होंगे. पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों के बीच उचित दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके.
बीएचएम की परीक्षा
इसके अलावा बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट के पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की डेटशीट को भी जारी कर दिया गया है. इनकी परीक्षा 1 जुलाई से 22 जुलाई तक होगी. बीएचएम के विद्यार्थियों के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक का सत्र रखा गया है. इसके साथ ही वोकेशनल के पहले, तीसरे और पांचवें और आखरी सेमेस्टर की डेटशीट भी जारी कर दी गई है. 8 सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा 1 जुलाई से 7 जुलाई तक होगी. इन परीक्षाओं के लिए भी सुबह और दोपहर के 2 सत्र रखे गए हैं.
यूआईआईटी की परीक्षा