शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्सेज प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. जिन छात्रों ने अभी तक पीजी कोर्सेज में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है, अब छात्र इस बढ़ाई गई तिथि का लाभ उठा सकते हैं.
अब छात्र 15 जून तक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की ओर से लिखित परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती हैं. जो छात्र पीजी कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहते है उन्हें ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा.
एचपीयू की ओर से पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि पहले 31 मई रखी गई थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से चल रहे लॉकडाउन के बीच में छात्रों की समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाया है.