हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU में मंगलवार को होगी कार्यकारिणी परिषद की बैठक, लिये जा सकते हैं ये फैसले - एचपीयू कार्यकारिणी परिषद

एचपीयू की ओर से कार्यकारिणी परिषद की बैठक मंगलवार को आयोजित की जाएगी. बैठक में पीजी और यूजी परीक्षाओं को करवाने व उनके मूल्यांकन को लेकर चर्चा करने के साथ ही इस पर फैसला लिया जा सकता है.

HPU Executive Council meeting
फोटो.

By

Published : Jun 29, 2020, 10:44 PM IST

शिमलाः कोविड-19 के संकट के बीच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से कार्यकारिणी परिषद की बैठक में मंगलवार को आयोजित की जाएगी. इस बैठक में यूजी और पीजी की परीक्षाएं करवाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है.

बैठक में पीजी और यूजी परीक्षाओं को करवाने व उनके मूल्यांकन को लेकर चर्चा करने के साथ ही इस पर फैसला लिया जा सकता है. बैठक एचपीयू कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. बैठक में एचपीयू वित्त समिति की बैठक में लिए गए फैसलों पर भी चर्चा करने के बाद मंजूरी की मोहर लगाई जाएगी.

कार्यकारिणी परिषद की इस बैठक में एचपीयू अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र में चलाए जा रहे कोर्सेज की फीस बढ़ोतरी को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है. वहीं, विश्वविद्यालय में अभी जब कोविड-19 की वजह से छात्रों की कक्षाएं नहीं लग रही है तो छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है.

बैठक में पीजी कोर्स की परीक्षाओं का मूल्यांकन हिमाचल में ही करवाने को लेकर छूट देने के साथ ही एलएलएम, एमफिल, पीएचडी के वायवा को गूगल स्काई एप्लिकेशन के माध्यम से करवाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है.

इसके साथ ही बैठक में पीजी प्रवेश परीक्षाओं को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है. पीजी प्रवेश के लिए अभी प्रवेश परीक्षाओं की तिथि एचपीयू ने तय नहीं की है. ऐसे में इन प्रवेश परीक्षाओं की तिथि भी तय की जा सकती है. वहीं, एचपीयू में होने वाली शिक्षकों और गैर शिक्षकों की भर्तियों को लेकर भी चर्चा बैठक में की जा सकती है और इसे लेकर फैसला भी लिया जा सकता है.

महंगी हो सकती है इक्डोल की पढ़ाई

एचपीयू कार्यकारिणी परिषद की बैठक में अगर एचपीयू इक्डोल के कोर्सेज की फीस बढ़ोतरी के प्रस्ताव को लेकर मंजूरी दी जाती है तो इक्डोल के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों पर इसका बोझ पड़ना तय है. एचपीयू की ओर से कोर्सेज की फीस में 500 रुपये से लेकर हजार रुपए तक ओर इस से अधिक की बढ़ोतरी की जा सकती है

ये भी पढ़ें-हेयर ड्रेसर व ब्यूटी पार्लर कारोबार से जुड़े लोगों से राज्यपाल की अपील, सरकारी दिशा निर्देशों का करें पालन

ये भी पढ़ें-कौल सिंह की बेटी समेत समथर्कों ने पद से दिया इस्तीफा, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर को हटाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details