शिमलाः कोविड-19 के संकट के बीच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से कार्यकारिणी परिषद की बैठक में मंगलवार को आयोजित की जाएगी. इस बैठक में यूजी और पीजी की परीक्षाएं करवाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है.
बैठक में पीजी और यूजी परीक्षाओं को करवाने व उनके मूल्यांकन को लेकर चर्चा करने के साथ ही इस पर फैसला लिया जा सकता है. बैठक एचपीयू कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. बैठक में एचपीयू वित्त समिति की बैठक में लिए गए फैसलों पर भी चर्चा करने के बाद मंजूरी की मोहर लगाई जाएगी.
कार्यकारिणी परिषद की इस बैठक में एचपीयू अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र में चलाए जा रहे कोर्सेज की फीस बढ़ोतरी को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है. वहीं, विश्वविद्यालय में अभी जब कोविड-19 की वजह से छात्रों की कक्षाएं नहीं लग रही है तो छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है.
बैठक में पीजी कोर्स की परीक्षाओं का मूल्यांकन हिमाचल में ही करवाने को लेकर छूट देने के साथ ही एलएलएम, एमफिल, पीएचडी के वायवा को गूगल स्काई एप्लिकेशन के माध्यम से करवाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है.