शिमला: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं, हिमाचल में कर्फ्यू लगा है. लोगों को जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए कर्फ्यू में कुछ समय के लिए ढील भी दी जा रही है.
कर्फ्यू और लॉकडाउन की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. प्रवासी मजदूर, श्रमिकों के सामने इस समय सबसे बड़ी समस्या रोजी-रोटी की है. ऐसे में इनकी मदद के लिए सरकार, सामाजिक संगठन समेत कई लोग आगे आ रहे हैं.
इसी कड़ी में एचपीटीडीसी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने एचपी कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड में अंशदान किया है. एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह 14 लाख 2 हजार 540 रुपये का चेक सीएम जयराम ठाकुर को सौंपा है.
सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम का आभार जताया है. सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से भी मदद की अपील की है, ताकि इसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर: अब तक 2 लोगों की मौत, पॉजिटिव मामले हुए 7