शिमला: हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इम्पलाईज यूनियन ने बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यूनियन ने बोर्ड प्रबंधन को 30 दिनों के अंदर बैठक करने का अल्टीमेटम दिया है. यूनियन का कहना है कि इस अवधि में प्रबंधन ने बैठक नहीं बुलाई, तो कर्मचारी प्रदेशभर में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी.
यूनियन ने आरोप लगाया कि पिछले डेढ़ सालों से प्रबंधन यूनियन से कोई भी बैठक नहीं कर रहा है, जिसके चलते कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि नियमित बैठक न होने से कर्मचारियों की मांगे लंबे समय से लंबित पड़ी हैं, जिससे कर्मचारियों में रोष है. उन्होंने कहा कि बोर्ड में कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन उनकी जगह पर कर्मचारियों की भर्ती नहीं की जा रही है.