हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजस्व विभाग में सुधार की जरूरत, रजिस्ट्रेशन के समय लोगों को आ रही समस्याएं: जगत सिंह नेगी - जगत सिंह नेगी

राजस्व विभाग में सुधार की जरूरत है. रजिस्ट्रेशन के समय लोगों को आ रही समस्याएं को जल्द दूर किया जाएगा. इस दौरान जो भ्रष्टाचार होता है, उस पर लगाम लगाने के लिए भी कड़े कदम उठाए जाएंगे. ये बात शनिवरा को रामपुर पहुंचे मंत्री जगत सिंह नेगी ने कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही रामपुर में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.

जगत सिंह नेगी
जगत सिंह नेगी

By

Published : Jan 21, 2023, 5:02 PM IST

रामपुर:हिमाचल के बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह शनिवार को रामपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश राजस्व विभाग में बहुत से सुधार करने की जरूरत है. रजिस्ट्रेशन के समय लोगों को बहुत सी परेशानियों से दो चार होना पड़ता है, जिसमें बहुत सुधार की जरूरत महसूस की जा रही है.

जगत सिंह ने कहा कि राजस्व विभाग में लोगों को जमीनी संबंधी व अन्य कार्यों के पंजीकरण को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसमें सुधार की जरूरत है. इस दौरान जो भ्रष्टाचार होता है, उस पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे. वहीं, अन्य कार्यों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. इससे पहले रामपुर पहुंचने पर कांग्रेस पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया.

जल्द रामपुर में अधिकारियों के साथ होगी बैठक:उन्होंने कहा कि बागवानों की समस्याओं को प्रमुखता से दूर करने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए बागवानी व एचपीएमसी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी. उन्होंने कहा कि एसजीपी का जो काम चल रहा है, उसकी मौके पर जाकर जांच की जाएगी. साथ ही यह भी कहा कि बागवानों की समस्याओं को जानने के लिए यहां पर अलग से बैठक की जाएगी. वहीं, विभाग के साथ भी समीक्षा बैठक की जाएगी, ताकि जानकारी जुटाई जा सके कि बागवानों के लिए विभाग द्वारा क्या क्या सुविधाएं दी जा रही हैं.

इस मौके पर ये रहे मौजूद:इस मौके पर प्रताप नेगी, अंकुर शर्मा, त्रिलोक भलूनी, संजय मेहता, अश्वनी चौहान, विक्रांत नेगी, मंगला नेगी सहित कई अन्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:Rajiv Gandhi Day Boarding School: हिमाचल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित होंगे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details