बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी शिमला: शिमला के रोहड़ू इलाके में सेब नाले में फेंकने को लेकर सरकार कार्रवाई करेगी. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि सेब फेंकने का वीडियो एक साजिश के तहत बनाया गया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर पैनिक पैदा करने और प्रदेश की छवि खराब करने का काम किया गया. उन्होंने कहा ऐसा करने वाला चाहे कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो उसके खिलाफ सरकार कानूनी कार्रवाई करेगी.
पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि विपक्ष आपदा के समय अवसर ढूंढ रहा है. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में मदद करना तो दूर बीजेपी झूठी अफवाह फैला रही है जो कि निंदनीय है. बागवानी मंत्री ने कहा कि इस वीडियो के बारे में भाजपा नेता चेतन बरागटा कह रहे हैं कि यह वीडियो 20 दिन पुराना है और इस वीडियो को तब अपलोड किया गया जब विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर दौरे पर गए.
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी का बयान. 'बीजेपी के उप प्रधान का है नाले में फेंका गया सेब':बागवानी मंत्री ने कहा कि सेब नाले में फेंकने का वीडियो सामने आती है, इसकी जांच रोहड़ू के एसडीएम से करवाई गई. जांच में पाया गया कि यह सेब बीजेपी से संबधित एक पंचायत उप प्रधान का है. उन्होंने कहा कि सेब नाले में फेंकने वाले व्यक्ति को एक अन्य आदमी पीछे से यह बोलने को कह रहा है कि ऐसा सड़क बंद होने के कारण यह सेब फेंकना पड़ रहा है. यही नहीं सेब फेंकने वाले हंस रहे हैं. यह साफ है कि यह एक साजिश के तहत सरकार को बदनाम करने के लिए ड्रामा रचा गया. उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया है कि नाले में फेंका जा रहा सेब ग्रेडिंग के बाद बचा हुआ है. नाले में फेंक कर इसको प्रदूषण फैलाने का काम किया गया है.
'सड़क खराब थी तो जयराम ठाकुर कैसे पहुंचे': जगत सिंह नेगी ने सवाल किया कि अगर सड़कें खराब थी तो जयराम ठाकुर कैसे इन इलाकों में पहुंच गए. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर उनके दौरे के बाद इन इलाकों में गए हैं. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर गेस्ट हाउस में बैठकर राजनीतिक बयानबाजी कर गए. जिन लोगों का असल में नुकसान हुआ है वो संयम रखे हुए हैं और यहां तक कई जगह लोग श्रमदान कर सरकार का सहयोग भी करने को तैयार हैं. बागवानी मंत्री ने कहा कि अधिकारी फील्ड में हैं और जहां कुछ ग्रामीण सड़कें बंद हैं उनको समय पर ठीक किया जाएगा. इसके लिए पीडब्ल्यूडी को दो शिफ्ट में काम करने के निर्देश गए हैं.
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी का बयान. 'चंडीगढ़ की मंडी में भी किलो के हिसाब से बिकने लगा सेब':बागवानी मंत्री ने कहा कि सरकार के किलो के हिसाब से सेब बेचने के फैसले बागवानों को फायदा हो रहा है. मंडियों में किलो के हिसाब सेब के अच्छे रेट मिल रहे हैं. यही नहीं अब तो चंडीगढ़ की मंडी में किलो के हिसाब से आढ़ती सेब बेच रहे हैं और वहां के आढ़तियों की ओर से उनको मंडी का दौरा करने का आग्रह भी किया गया है. एक अन्य सवाल से जवाब में मंत्री ने कहा कि मंडी मध्यस्थता योजना (एमआईएस) के तहत सेब खरीदने को मंजूरी दे दी गई है. अभी यह पुराने रेट पर ही लिया जाएगा. बागवानी मंत्री ने बीते दिन कुछ समय के लिए शिमला मंडी में खरीदारों के हड़ताल करने के एक सवाल पर कहा कि नियमों का बार बार उल्लंघन करने वालों पर सरकार कार्रवाई करेगी.
ये भी पढे़ं-Himachal Gardeners Threw Apples Into Drain: बागवानों ने नाले में फेंका सेब, वीडियो वायरल होने पर प्रदेश की सियासत गरम
ये भी पढे़ं-सोशल मीडिया पर राजनीति कर रही बीजेपी, 100 फीसदी सेब पहुंच रहा मंडी: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू