हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जरूरी समान की होगी होम डिलीवरी, एक मंत्री संभालेगा एक जिला के जिम्मेदारी - कोरोना वायरस

कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामान खरीदने के लिए लोगों को घर से निकलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की आला अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर बैठक की.

Home delivery will help people during curfew
जरूरी समान की होगी होम डिलीवरी

By

Published : Mar 27, 2020, 4:40 PM IST

शिमला: अब कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामान खरीदने को अब लोगों को घर से निकलने की जरूरत नहीं होगी प्रदेश सरकार इसके लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू करने जा रही है. योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए सभी डीसी अपने अपने क्षेत्रों में कार्य करना शुरू कर दिए हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि एक दो दिन में होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की आला अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि लोगों को अब घरों से निकलने की जरूरत नहीं है. शिमला सहित प्रदेश के अन्य शहरों में होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी. प्रदेश सरकार शॉपिंग मॉल से इस बारे में सम्पर्क साध रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मुख़्यमंत्री स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों के साथ बैठकें भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की मदद के लिए मुख्यमंत्री ने एक एक जिला में एक एक मंत्री की ड्यूटी लगाई हुई है, जो प्रशासन की पूरी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि कि जनता को आवश्यक वस्तुएं लेने में कोई असुविधा न हो और कर्फ्यू में छूट की अवधि के दौरान लोगों के मध्य उचित सामाजिक दूरी बनी रहे.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कर्फ्यू में छूट के दौरान किसानों और बागवानों के लिए उर्वरक भी उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि उनको कृषि संबंधी गतिविधियों में किसी समस्या का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए 104 और 1077 हेल्पलाइन भी शुरू की गई है.

शिक्षा मंत्री ने लोगों से आग्रह किया है कि उचित सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए वह आवश्यक वस्तुएं अपने घर के नजदीक की दुकानों से ही खरीदें क्योंकि यह कोरोना वायरस संक्रमण को खत्म करने का उचित उपाय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details