सुंदरनगर: बुधवार को देश सहित हिमाचल प्रदेश में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जहां लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी तो कई जगह लोग डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आए.
लोगों को जागरूक करते हुए सुंदरनगर पुलिस वहीं, सुंदरनगर पुलिस ने अनोखे अंदाज में होली का त्योहार मनाया. सुंदरनगर पुलिस की टीम ने पुलिस थाना से लेकर नेशनल हाइवे 21 सहित बाजार में लोगो को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया. इस दौरान पुलिस टीम ने वाहन चालकों को होली की बधाई भी दी.
लोगों को जागरूक करते हुए सुंदरनगर पुलिस पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे 21 पर ललितचौक, रैस्ट हाऊस चौक, नरेश चौक और कंट्रोल गेट के दायरे में बिना नाकाबंदी किए ही हर वाहन को रोक कर नशे से दूर रहने, सेफ्टी से वाहन चलाने और दो पहिया वाहन सवारों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया.
सुंदरनगर थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने जानकरी देते हुए कहा की वाहन चालकों को विशेष रूप से नशे से दूर रहकर होली के त्योहार मनाने और सेफ्टी से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया है.