शिमला:विश्व पर्यटन दिवस पर शिमला के पर्यटन निगम के होटल हॉलिडे होम में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हिमाचली धाम परोसी गई. हालांकि हर साल पर्यटन दिवस पर होटल में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से बड़ा आयोजन नहीं किया गया.
कोरोना के चलते काफी कम पर्यटन शिमला आ रहे हैं. पर्यटकों के लिए होटल में सेपू बड़ी, मदरा, सिड्डू सहित प्रदेश के सभी जिलों के पकवान बनाए गए थे. इस दौरान होटल में ठहरे पर्यटकों को रविवार को हिमाचली पकवान ही खाने में दिए गए.
पर्यटन निगम के जीएम नंदलाल ने कहा कि पर्यटन दिवस हर साल धूमधाम से मनाया जाता था और इस मौके पर हर साल फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना के चलते कोई बड़ा कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया, लेकिन होटल में हिमाचली धाम पर्यटकों के लिए बनाई गई.