हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

World Tourism Day: होटल हॉलिडे होम शिमला में पर्यटकों को परोसी गई हिमाचली धाम - वर्ल्ड टूरिज्म डे हिंदी न्यूज

विश्व पर्यटन दिवस पर शिमला के पर्यटन निगम के होटल हॉलिडे होम में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हिमाचली धाम परोसी गई. पर्यटकों के लिए होटल में सेपू बड़ी, मदरा, सिड्डू सहित प्रदेश के सभी जिलों के पकवान बनाए गए थे. इस दौरान होटल में ठहरे पर्यटकों को रविवार को हिमाचली पकवान ही खाने में दिए गए.

Himachali Dham served to tourists in Hotel Holiday Home
फोटो.

By

Published : Sep 27, 2020, 6:38 PM IST

शिमला:विश्व पर्यटन दिवस पर शिमला के पर्यटन निगम के होटल हॉलिडे होम में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हिमाचली धाम परोसी गई. हालांकि हर साल पर्यटन दिवस पर होटल में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से बड़ा आयोजन नहीं किया गया.

कोरोना के चलते काफी कम पर्यटन शिमला आ रहे हैं. पर्यटकों के लिए होटल में सेपू बड़ी, मदरा, सिड्डू सहित प्रदेश के सभी जिलों के पकवान बनाए गए थे. इस दौरान होटल में ठहरे पर्यटकों को रविवार को हिमाचली पकवान ही खाने में दिए गए.

वीडियो.

पर्यटन निगम के जीएम नंदलाल ने कहा कि पर्यटन दिवस हर साल धूमधाम से मनाया जाता था और इस मौके पर हर साल फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना के चलते कोई बड़ा कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया, लेकिन होटल में हिमाचली धाम पर्यटकों के लिए बनाई गई.

फोटो.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से होटल व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हालांकि सरकार ने सीमाएं खोल दी है और पर्यटक आने शुरू हुए, लेकिन ज्यादा पर्यटक नहीं आ रहे है. होटल में 50 फीसदी बुकिंग वीकेंड पर हुई है.

उन्होंने कहा कि हॉलिडे होम का खाना पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी पसंद करते हैं और आज खास कर हिमाचली पकवान बनाए गए. जिसमें मदरा, सेपू बड़ी, सिड्डू शामिल हैं और पर्यटकों द्वारा पसंद भी किए जा रहे हैं.

फोटो.

बता दें कि कोरोना का साया इस बार विश्व पर्यटन दिवस पर भी देखने को मिला. राजधानी शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए इस दिन पर्यटन निगम द्वारा होटलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details