हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

74,622 करोड़ रुपये के कर्ज तले दबा हिमाचल, यही रफ्तार रही तो 5 साल में एक लाख करोड़ होगा लोन का भार - CM Sukhvinder Singh Sukhu

हिमाचल प्रदेश लगातार कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा (Debt on Himachal Government) है. अभी हिमाचल पर 74,622 करोड़ रुपये का कर्ज है. अगर यही रफ्तार रही तो अगले 5 साल में ये कर्ज बढ़कर एक लाख करोड़ हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Debt on Himachal Government
Debt on Himachal Government

By

Published : Jan 6, 2023, 8:36 PM IST

शिमला:हिमाचल सरकार को आने वाले समय में भी कर्ज का घी लेकर ही काम चलाना पड़ेगा. प्रदेश पर अब 74,662 करोड़ रुपए कर्ज हो गया है. पूर्व की जयराम सरकार ने पांच साल के अंतराल में 26,716 करोड़ रुपए का लोन (Debt on Himachal Government) लिया. अब स्थिति यह है कि मौजूदा वित्त वर्ष में हिमाचल पर कर्ज का कुल भार 74,662 करोड़ हो जाएगा. यह जानकारी सदन में एफआरबीएम संशोधन विधेयक के पारित होने के दौरान सामने आई.

इस विधेयक के जरिए लोन सीमा को राज्य के कुल जीडीपी के 6 फीसदी तक बढ़ाया जाएगा. बढ़ा हुई लोन की रकम हिमाचल को इस साल 31 मार्च से पहले लेनी होगी. विधेयक में शर्त यह है कि केंद्र सरकार से मिला 50 साल का लंबी अवधि का ऋण इस कर्ज लीमिट में नहीं गिना जाएगा. यह सही है कि हिमाचल को कर्ज लेना ही पड़ेगा, लेकिन मौजूदा सरकार लोन पर निर्भरता कम करने की दिशा में काम कर रही है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) इस दिशा में रोड मैप तैयार कर रहे हैं. इसी को देखते हुए आने वाले दो वित्त वर्षों में इस लोन लिमिट को 3.5 प्रतिशत तक रखने का लक्ष्य है. यही नहीं सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने एक और पहल की है. सुखविंदर सरकार ने एफआरबीएम एक्ट के प्रावधानों को लागू करने की प्रक्रिया को रिव्यू करने का अधिकार भी कैग को दिया है. यह सभी प्रावधान पारित हुए बिल में शामिल हैं.

अक्टूबर 2022 तक जयराम सरकार ने 19,498 करोड़ रुपए का लोन लिया था. वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने वर्ष 2012 से 2017 के दौरान कुल 19,200 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था. इसी तरह जयराम सरकार ने अपनी पूर्ववर्ती सरकार से अधिक लोन लिया. इसी तरह प्रेमकुमार धूमल की सरकार ने वर्ष 2012 में जब सत्ता छोड़ी थी तब प्रदेश पर 28,760 करोड़ रुपए का कर्ज था.

बाद में कांग्रेस सरकार ने जब सत्ता छोड़ी तो यह कर्ज 2017 में 47,906 करोड़ रुपए हो गया था. इस तरह देखा जाए तो हर सरकार के समय में हिमाचल पर कर्ज का बोझ बढ़ता ही चला गया. आने वाले समय में यदि कर्ज लेने की रफ्तार ऐसे ही जारी रही तो 5 साल बाद हिमाचल पर 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज हो जाएगा. हिमाचल के खजाने पर सबसे अधिक देनदारी का बोझ कर्मचारियों के वेतन और पैंशनर्स की पैंशन को लेकर है.

ये भी पढे़ं:हिमाचल में चिंताजनक हुआ राजकोषीय घाटा, कैग की रिपोर्ट में उठे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details