हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather Update: हिमाचल में 2 मई तक मौसम रहेगा खराब, येलो अलर्ट जारी

हिमाचल में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 2 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. (Yellow alert in Himachal till May 2)

Yellow alert in Himachal till May 2
हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी

By

Published : Apr 28, 2023, 5:58 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 6:04 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक मौसम खराब रहने वाला है. प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने 2 मई तक अलर्ट जारी किया है बीते दिन प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई जिसे सेब के पौधों और फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बीते दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई है जिसे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

वहीं, मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को भी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि शिमला में मौसम साफ बना रहा और सुबह से धूप खिली हुई थी. इस दौरान प्रदेश के 10 जिलों में बारिश एवं बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है. चार दिनों तक प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले को छोड़कर बाकी सभी जिलों में इस दौरान बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.

मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि बीते दिन हुई बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और आने वाले दिनों में बारिश होने से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें:Dharamshala IPL Match 2023: IPL मैचों में हर आपात स्थिति से निपटने के लिए कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग तैयार

Last Updated : Apr 29, 2023, 6:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details