शिमला:हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन से जमकर बारिश हो रही है. बीते 24 घंटो के दौरान शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, ठंड में इजाफा हुआ है. शिमला के नारकंडा में अब तक दो फीट के करीब बर्फबारी हुई है. नारकंडा का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है.
बारिश-बर्फबारी से तापमान में गिरावट. प्रदेश में 25 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई भागों में बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है. कई स्थानों पर अंधड़ चलने व ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. ताजा बारिश-बर्फबारी से प्रदेश में शीतलहर बढ़ गई है. राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की हलांकि बूंदाबांदी हो रही है.
प्रदेश के कई क्षेत्रों में जमकर हुई बर्फबारी. मौसम वैज्ञानिक संदीप ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते बीते दिन प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. सिरमौर, सोलन, शिमला शहर में जहां बारिश हुई है, तो वहीं ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है. जिससे तापमान में 5 डिग्री तक की कमी आई है. प्रदेश में 23 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते भारी बारिश-बर्फबारी की आशंका है. वहीं, 25 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा.
25 मार्च तक खराब रहेगा मौसम. बता दें कि इस बार मार्च महीने में बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई है. वहीं, बागवानों की चिंता भी बढ़ गई है. तापमान लुढ़कने से सेब की फ्लावरिंग प्रक्रिया धीमी हो गई है. यदि आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम बना रहा तो फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:Snowfall in Shimla: अलर्ट के बीच शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू, फसलों को नुकसान, यातायात ठप