हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather Update: 29 दिसंबर से फिर कड़े तेवर दिखाएगा मौसम, ठंड से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत - rain in himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में 29 दिसंबर से फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है और 3 दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. वहीं, इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. (Himachal Weather Update)

Himachal Weather Update
29 दिसंबर से फिर कड़े तेवर दिखाएगा मौसम

By

Published : Dec 26, 2022, 6:51 PM IST

मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा जानकारी देते हुए.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर बर्फबारी ना होने से मायूस हुए पर्यटकों को नए साल पर बर्फबारी के दीदार हो सकते हैं. प्रदेश में 29 दिसंबर से फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है और 3 दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में देखने को मिल सकता है. जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट आने के आसार हैं.

सोमवार को राजधानी शिमला में सुबह से ही आसमान में बादल तो उमड़े, लेकिन दिन के समय मौसम बिल्कुल साफ हो गया है. मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि 29 से प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश कर रहा है. जिसके कारण चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 29 और 30 दिसंबर को बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. (Snowfall in Himachal Pradesh)

शिमला.

मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि 28 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. मैदानी इलाकों में अभी आने वाले दिनों में धुंध बने रहने की संभावना है. 30 दिसंबर के बाद मैदानी इलाकों में धुंध का प्रकोप कम होने के आसार हैं. तापमान की बात की जाए तो केलांग में तापमान -5.1, किन्नौर में शून्य से कम दर्ज किया गया है. वहीं, मंडी में 0.5 डिग्री तापमान चल रहा है. 2016 के बाद प्रदेश में अभी तक दिसंबर माह में सबसे अधिक ड्राई स्पेल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में दो दिन तक बना रहेगा. उसके बाद एक बार फिर नववर्ष पर पर्यटकों के लिए बर्फबारी होने की आस अधूरी रह सकती है और प्रदेश में दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. (rain in himachal pradesh)

ये भी पढ़ें-Himachal Year Ender 2022: हिमाचल को इस साल केंद्र सरकार से मिले ये 10 तोहफे, AIIMS से लेकर Bulk Drug Park की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details