शिमला: हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर बर्फबारी ना होने से मायूस हुए पर्यटकों को नए साल पर बर्फबारी के दीदार हो सकते हैं. प्रदेश में 29 दिसंबर से फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है और 3 दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में देखने को मिल सकता है. जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट आने के आसार हैं.
सोमवार को राजधानी शिमला में सुबह से ही आसमान में बादल तो उमड़े, लेकिन दिन के समय मौसम बिल्कुल साफ हो गया है. मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि 29 से प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश कर रहा है. जिसके कारण चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 29 और 30 दिसंबर को बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. (Snowfall in Himachal Pradesh)