शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते दिन से मौसम ने करवट ले ली है. प्रदेश में लंबे समय के इंतजार के बाद एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थल कुफरी में बीते दिन बर्फबारी हुई. यह इस साल की पहली बर्फबारी है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण शीत लहर चली. वहीं, बीते दिन से प्रदेश में बादलों से घिरे आसमान के साथ बर्फीली हवाएं चल रही हैं.
नहीं हुई बारिश-बर्फबारी:मौसम विभाग शिमला ने मंगलवार को मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी को लेकर भविष्यवाणी की थी, लेकिन प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में सूखा ही पड़ा रहा. हालांकि शिमला के कुफरी में बर्फ के फाहे गिरे और कुफरी सफेद चांदी सी चमक उठी, लेकिन इसके अलावा ज्यादातर हिस्सों में बारिश-बर्फबारी देखने को नहीं मिली.
न्यूनतम तापमान में कमी:प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -8.6 डिग्री सेल्सियस, समदो में -5.1 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में 3.2 डिग्री सेल्सियस और नारकंडा में -2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, कुफरी का न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ठंड में ठिठुरा हिमाचल: ऊंचाई वाले जनजातीय क्षेत्र और पहाड़ी दर्रे आर्कटिक परिस्थितियों में कराह रहे हैं, क्योंकि पारा हिमांक बिंदु से 12 से 18 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है. कई जगहों पर रात का तापमान हिमांक बिंदु के आसपास रहा और रिकांगपिओ में तापमान -0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. इसके साथ सेउबाग में 0.8 डिग्री सेल्सियस, भुंतर में 0.8 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 0.9 डिग्री सेल्सियस, सोलन और मंडी में 1.1 डिग्री सेल्सियस और शिमला में 2.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
कुफरी में बिछी बर्फ की चादर धुंध का अलर्ट जारी:वहीं, मौसम विभाग शिमला ने 15 जनवरी तक अगले छह दिनों में प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहने की भविष्यवाणी की है. मंडी, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, सिरमौर (पांवटा साहिब और धौला कुआं) और सोलन (बद्दी और नालागढ़) जिलों में अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय भारी धुंध को लेकर अलर्ट जारी किया है. अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट आई, लेकिन यह सामान्य के करीब रहा. प्रदेश में बनी लगातार सूखे की स्थिति के चलते रबी फसलों को नुकसान हो सकता है, जिसके चलते किसान खासे परेशान नजर आ रहे हैं.
ये भी पढे़ं:हिमाचल में बर्फबारी का इंतजार खत्म, शिमला में सीजन का पहला स्नोफॉल, पर्यटकों ने जमकर की मस्ती