हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather: चंबा, स्पीति और किन्नौर में 4 से 5 सेंटीमीटर बर्फबारी की गई दर्ज, शिमला में 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा न्यूनतम तापमान - HIMACHAL SNOWFALL

Weather forecast in Himachal: राजधानी शिमला में ठंड का असर दिखाई देने लगा है. शिमला का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं, चंबा, स्पीति और किन्नौर में 4 से 5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

HIMACHAL WEATHER UPDATE
Minimum temperature reached 6 degree Celsius in Shimla

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 4:48 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 6:20 PM IST

मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल का बयान

शिमला:हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते 24 घंटे में बारिश और बर्फबारी हुई है. जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है और पूरा हिमाचल शीतलहर की चपेट में है. प्रदेश के जिला चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति जैसे जिलों के कई क्षेत्रों में 5 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है. बता दें कि प्रदेश के निचले इलाकों में भी बारिश हुई है. हालांकि मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में एसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई गई है.

दरअसल, आज सुबह से ही आसमान में बादल उमड़े हुए हैं, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश रिकॉर्ड की गई है. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बर्फबारी दर्ज की गई है. इन इलाकाें में चार से पांच सेंटीमीटर मध्यम स्तर की बर्फबारी दर्ज की गई है. इसके अलावा जिला कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है.

सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश के निचले इलाकों में भी बारिश दर्ज की गई है. जिसमें सबसे अधिक ऊना जिला में 3 से 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की. बारिश बर्फबारी के चलते प्रदेश में तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की गई है.राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सुरेंद्र पॉल ने बताया, हालांकि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा.

ये भी पढ़ें:Snowfall के कारण बंद हुई Atal Tunnel, रोहतांग और जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी से बंद हुई गाड़ियों की आवाजाही

Last Updated : Dec 1, 2023, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details