शिमला:हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते 24 घंटे में बारिश और बर्फबारी हुई है. जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है और पूरा हिमाचल शीतलहर की चपेट में है. प्रदेश के जिला चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति जैसे जिलों के कई क्षेत्रों में 5 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है. बता दें कि प्रदेश के निचले इलाकों में भी बारिश हुई है. हालांकि मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में एसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई गई है.
दरअसल, आज सुबह से ही आसमान में बादल उमड़े हुए हैं, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश रिकॉर्ड की गई है. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बर्फबारी दर्ज की गई है. इन इलाकाें में चार से पांच सेंटीमीटर मध्यम स्तर की बर्फबारी दर्ज की गई है. इसके अलावा जिला कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है.