हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather Update: हिमाचल में बारिश-ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी, इन हिस्सों में अभी जारी रहेगी ठंड - मौसम विभाग

हिमचाल प्रदेश में अभी ठंड और बारिश का दौर लंबा चलने वाला है. आगामी 9 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश से लेकर ओलावृष्टि तक हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, ठंड ने हिमाचल में पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़े हैं.

Yellow alert Issued for Weather in Himachal.
हिमाचल में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी.

By

Published : Jun 5, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 1:01 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी 2 दिनों को लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों से लेकर ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. आज भी अधिकतर क्षेत्रों में बारिश ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 9 जून तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. बीते दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने से फसलों से खासा नुकसान पहुंचा है.

9 जून तक मौसम रहेगा खराब:मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमचाल में 9 जून तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान मैदानी इलाकों को छोड़कर ऊपरी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है, आज और कल प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा. जिसके कारण प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मई और जून महीने के बारिश काफी ज्यादा हुई है और तापमान में भी इस दौरान काफी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश होने से आने वाले दिनों में तापमान और भी ज्यादा कम हो सकता है.

हिमाचल प्रदेश में 9 जून तक खराब रहेगा मौसम.

ठंड ने तोड़े सालों के रिकॉर्ड:हिमाचल प्रदेश में मई महीने में हुई भारी बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिए हैं. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट देखी गई है. शिमला और धर्मशाला में जून महीने के शुरू में न्यूनतम तापमान का 24 सालों का रिकॉर्ड टूटा है. राजधानी में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री तक हो गया है, वहीं, धर्मशाला में भी बारिश के कारण लोग ठिठुरने को मजबूर हैं. आने वाले दिनों में मौसम खराब रहेगा. जिसके कारण प्रदेश के टेंपरेचर में और भी ज्यादा गिरावट आई.

पर्यटक उठा रहे ठंडे मौसम का लुत्फ: शिमला में हो रही बारिश से मौसम काफी सुहावना बना हुआ. जिससे बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों को शिमला का ये सुहाना मोसम काफी भा रहा है. बाहरी राज्यों में गर्मी से परेशान लोग हिमाचल की ओर रुख कर रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है. जिससे लोग भी गर्म कपड़े पहनने के लिए मजूबर हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं:Yellow Alert in Himachal: अगले 5 दिनों तक मौसम रहेगा खराब, कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट

Last Updated : Jun 5, 2023, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details