शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी 2 दिनों को लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों से लेकर ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. आज भी अधिकतर क्षेत्रों में बारिश ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 9 जून तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. बीते दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने से फसलों से खासा नुकसान पहुंचा है.
9 जून तक मौसम रहेगा खराब:मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमचाल में 9 जून तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान मैदानी इलाकों को छोड़कर ऊपरी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है, आज और कल प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा. जिसके कारण प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मई और जून महीने के बारिश काफी ज्यादा हुई है और तापमान में भी इस दौरान काफी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश होने से आने वाले दिनों में तापमान और भी ज्यादा कम हो सकता है.