हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather: प्रदेश में मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी,आज और कल मौसम रहेगा खराब

हिमाचल प्रदेश में आज और 2 मई यानी कल मौसम खराब रहने वाला है. प्रदेश में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पहाड़ी इलाकों में हिमपात की संभावना भी जताई गई है.

Orange alert issue of Heavy rain in Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश में मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

By

Published : Apr 30, 2023, 7:38 AM IST

Updated : May 1, 2023, 6:09 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर अपने कड़े तेवर में नजर आएगा. आज और कल यानी 2 मई को मौसम एक बार फिर खराब होने वाला है. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, रविवार और बुधवार को प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आंधी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के लिए 'येलो' अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच से सात दिनों में हिमाचल में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान गरज, बिजली और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की संभावना है, क्योंकि अभी-अभी एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ बना है.

मौसम विभाग ने सोमवार रात से उत्तर पश्चिम भारत में मौसम में बदलाव होने की भविष्यवाणी की है. इसके अनुसार इस दौरान औसत न्यूनतम तापमान सामन्य से कम रहेगा और अपेक्षित बारिश और हिमपात से निचली और मध्य पहाड़ियों में यातायात और अन्य आवश्यक सेवाएं जैसे बिजली और संचार सुविधाएं बाधित हो सकती हैं.

प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को छिटपुट बारिश हुई. जिसमें बजौरा में सबसे अधिक बारिश हुई, जिसमें 28.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. मंडी में 17 मिमी, कुफरी में 10.5 मिमी, संग्रह में 8 मिमी, शिमला में 7 मिमी, नारकंडा में 6.5 मिमी और भुंतर में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई. तूफानी परिस्थितियों और रुक-रुक कर हुई बारिश ने राज्य में 1 मार्च से 29 अप्रैल के बीच प्री-मानसून बारिश की कमी को घटाकर चार फीसदी कर दिया है. इस अवधि के दौरान इस क्षेत्र में सामान्य 175.5 मिमी के मुकाबले 168.9 मिमी बारिश हुई है.

(पीटीआई)

ये भी पढ़ें:Himachal Weather Update: हिमाचल में 2 मई तक मौसम रहेगा खराब, येलो अलर्ट जारी

Last Updated : May 1, 2023, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details