हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather Update: प्रदेश में फिर गरजेंगे बादल गिरेगी बिजली, मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी - pre monsoon rains in himachal

हिमाचल प्रदेश में 13 मई से लेकर 15 मई तक मौसम को लेकर मौसम विभाग शिमला ने चेतावनी जारी की है. 13 से 15 मई तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के साथ गरज और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी है. वहीं, इस बार प्री-मानसून सामान्य के मुकाबले ज्यादा रहा है. (himachal weather report)

Yellow alert issued of Rain-Snowfall in Himachal.
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी.

By

Published : May 12, 2023, 2:51 PM IST

Updated : May 12, 2023, 3:26 PM IST

शिमला: हिमाचल में इस बार मानसून ने जैसा रुख अपनाया है उसे देख के लग रहा है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में अभी भी गर्मी नहीं पड़ने वाली है. अभी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला और लंबा चलेगा. मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल प्रदेश में 13 से 15 मई तक अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इस दिन फिर बरसेंगे प्रदेश में बादल: हालांकि दो से तीन बजे के बीच निकली धूप से प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन आने वाले दिनों में फिर से ठंड का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग शिमला के अनुसार हिमाचल में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 13 से 15 मई के बीच प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम तक बारिश होने के आसार हैं. वहीं, ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

इन स्थानों पर बढ़ा तापमान: वहीं, कुछ दिनों से मौसम साफ होने के कारण तापमान में वृद्धि हुई है. ऊना में सबसे ज्यादा तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश में जिला ऊना ही इन दिनों सबसे ज्यादा गर्म रहा. इसके अलावा सिरमौर जिले के धौलाकुआं में 36.5 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 34.0 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 29.2 डिग्री सेल्सियस, शिमला में 24.6 डिग्री सेल्सियस नारकंडा में 18.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

सामान्य से ज्यादा रही प्री-मानसून बारिश: हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. प्रदेश के सबसे ठंडे स्थान केलांग और कुसुमसेरी में रात के समय तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. यह सामान्य तापमान से 2 से 7 डिग्री कम रहा. वहीं, इस बार 1 मार्च से लेकर 11 मई के बीच हिमाचल प्रदेश में प्री-मानसून बारिश सामान्य 201.9 मिलीमीटर बारिश के मुकाबले 222.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

(पीटीआई)

ये भी पढ़ें:ठंड से कांप रहा हिमाचल! मई महीने में टूटा 36 सालों का रिकॉर्ड, इस दिन से फिर खराब होगा मौसम

Last Updated : May 12, 2023, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details