हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, शिमला में व्हाइट क्रिसमस को लेकर विभाग ने की ये भविष्यवाणी - Meteorological Center Shimla

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के 24 दिसंबर से मौसम शुष्क रहेगा. शिमला शहर में व्हाइट क्रिसमस की संभावना कम है. हालांकि... पढ़ें पूरी खबर...

himachal weather update
हिमाचल में मौसम ने बदली करवट

By PTI

Published : Dec 23, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 5:37 PM IST

शिमला: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ ने शुक्रवार रात से राज्य को प्रभावित किया है, हालांकि, शिमला में व्हाइट क्रिसमस की संभावना नहीं है.

शिमला मौसम कार्यालय के निदेशक सुरिंदर पॉल ने बताया कि, "शुक्रवार रात से पश्चिमी विक्षोभ ने राज्य को प्रभावित किया है और अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी और बारिश की उम्मीद की जा सकती है और 24 दिसंबर से मौसम शुष्क रहेगा." शिमला शहर में व्हाइट क्रिसमस की संभावना कम है. हालांकि, शिमला और आसपास के किन्नौर जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है''.

सुरिंदर पॉल ने बताया कि, ''पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत, चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, लाहौल और स्पीति, किन्नौर, शिमला और सिरमौर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है''.

सुरिंदर पॉल ने बताया कि शनिवार को स्पीति और किन्नौर जिले में रात के न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई है और लाहौल और स्पीति में समदो सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान भी सामान्य से ऊपर रहा और सिरमौर का धौलाकुआं 22.8 डिग्री सेल्सियस के साथ दिन के दौरान सबसे गर्म रहा.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस की सरकार ने किसानों के साथ किया धोखा, झूठी गारंटियों का पर्दाफाश- जयराम ठाकुर

Last Updated : Dec 23, 2023, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details