शिमला:हर बार की तरह इस बार भी मानसून पहाड़ी राज्य हिमाचल के लिए तबाही लेकर आई है. पिछले दिनों हुई बारिश से हिमाचल प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है. जन-जीवन से लेकर भारी मात्रा में संपत्ति का भी नुकसान हुआ है. अब मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल में आगामी 4 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी है. यानी की एक फिर पहाड़ों पर बादल कहर बन कर बरसने को तैयार हैं.
हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग शिमला ने मंगलवार को हिमाचल के 10 जिलों, मैदानी, निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने के संभावना जताई थी. 4 जुलाई से लेकर 8 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल में 10 जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई है.
हिमाचाल के इन हिस्सों में बरसे बादल: वहीं, अगर बात की जाए प्रदेश में बारिश की तो हिमाचल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. धर्मशाला में 55.2 मिमी बारिश हुई, इसके बाद देहरा गोपीपुर में 49 मिमी, नाहन में 36.5 मिमी, धौलाकुआं में 33.5 मिमी, मंडी में 16 मिमी, ऊना में 14.6 मिमी, कांगड़ा में 12 मिमी और पालमपुर और बिलासपुर में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई है.