हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather Forecast: हिमाचल में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, 10 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान - हिमाचल प्रदेश में मौसम का हाल

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मानसून की बारिश तबाही मचा सकती है. प्रदेश में आगामी 4 दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 10 जुलाई तक मौसम विभाग शिमला ने बारिश की संभावना जताई है. इस बार हिमाचल में मानसून के आते ही राज्य की करोड़ों की संपति का नुकसान हो गया है. (Himachal Weather Forecast) (Yellow Alert issued for weather in Himachal)

Himachal Weather Forecast.
हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी.

By

Published : Jul 5, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 4:06 PM IST

शिमला:हर बार की तरह इस बार भी मानसून पहाड़ी राज्य हिमाचल के लिए तबाही लेकर आई है. पिछले दिनों हुई बारिश से हिमाचल प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है. जन-जीवन से लेकर भारी मात्रा में संपत्ति का भी नुकसान हुआ है. अब मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल में आगामी 4 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी है. यानी की एक फिर पहाड़ों पर बादल कहर बन कर बरसने को तैयार हैं.

हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग शिमला ने मंगलवार को हिमाचल के 10 जिलों, मैदानी, निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने के संभावना जताई थी. 4 जुलाई से लेकर 8 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल में 10 जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई है.

हिमाचल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी. (फाइल फोटो)

हिमाचाल के इन हिस्सों में बरसे बादल: वहीं, अगर बात की जाए प्रदेश में बारिश की तो हिमाचल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. धर्मशाला में 55.2 मिमी बारिश हुई, इसके बाद देहरा गोपीपुर में 49 मिमी, नाहन में 36.5 मिमी, धौलाकुआं में 33.5 मिमी, मंडी में 16 मिमी, ऊना में 14.6 मिमी, कांगड़ा में 12 मिमी और पालमपुर और बिलासपुर में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

हिमचाल प्रदेश में मौसम का हाल. (फाइल फोटो)

मानसून से अब तक हिमाचल में करोड़ों का नुकसान: गौरतलब है कि अब तक, मानसून की शुरुआत के बाद से, हिमाचल प्रदेश को भारी बारिश के चलते 275.86 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जिसमें राज्य आपातकाल के अनुसार, लोक निर्माण विभाग को 144.04 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा नुकसान और जल शक्ति विभाग को 100.97 रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, 28 लोग अब तक बारिश के कहर में अपनी जान गंवा चुके हैं.

(पीटीआई)

ये भी पढे़ं:Heavy Rain in Kangra: हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट, कांगड़ा में मूसलाधार बारिश शुरू

ये भी पढे़ं:Bihar News: बिहार में आसमान से बरसी आसमानी आफत, अब तक 26 लोगों की मौत

Last Updated : Jul 5, 2023, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details