शिमला: राजधानी शिमला के टूटीकंडी में आईपीएच दफ्तर के बाहर हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. जल रक्षक संघ के उपाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि 2017 में जल रक्षकों को नियमित करने को लेकर सरकार ने पॉलिसी बनाई थी, लेकिन आज तक उसे लागू नहीं किया गया है. इससे जल रक्षकों का भविष्य खतरे में है.
2017 में बनाई गई पॉलिसी के आधार पर 12 साल बाद जल रक्षक नियमित होने थे, लेकिन सरकार ने अभी किसी को भी नियमित नहीं किया है. जल रक्षको का वेतन इतना कम है कि इससे उन्हें परिवार का भरणपोषण करने में दिक्कत आ रही है. 13 सितंबर को भी वह सरकार के सामने अपनी मांग उठा चुके है लेकिन इतने समय बाद भी उनके लिए कोई नीति नहीं बनी है.