शिमला:हिमाचल प्रदेश में दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग 15 जनवरी से 14 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलाने जा रही हैं. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा प्रदेश में औसतन 50 प्रतिशत दुर्घटनाएं एनएच पर होती है. हादसों को कम करने के लिए जागरूकता अभियान स्कूलों में भी चलाया जाएगा. लाइसेंस बनाने के लिए जागरूक किया जाएगा.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा 2023 में 881 लोग दुर्घटनाओं में काल का ग्रास बने. जबकि 2022 में ये आंकड़ा 1032 था. 13 प्रतिशत कमी के बावजूद हादसों को कम करने के लिए ब्लैक स्पॉट चयनित किए जा रहे हैं. दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को पांच हजार इनाम दिया जाएगा. उनसे कोई पूछताछ नहीं होगी ऐसा प्रावधान किया गया है. ब्लैक स्पॉट को चयनित करने के आदेश दिए गए हैं.
अग्निहोत्री ने कहा कि 2024 में वाहन स्क्रैपिंग की सुविधा सेंटर शुरू की जाएगी. 15 साल पूरा कर चुकी सरकारी गाड़ियों रजिस्ट्रेशन रद्द कर दी गई है. 6 स्क्रैप केंद्र खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो लोग वाहन स्क्रैपिंग स्टेशन लगाना चाह रहे हैं, उनसे आवेदन मांगे गए हैं.
उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 2024 में सभी वाहनों की फिटनेस स्वचालित परीक्षण केंद्र पर ही की जाएगी. दो बार मापदंडों पर सही नहीं पाई गई गाड़ी स्क्रैपिंग में जायेगी. एटीएस से दुर्घटनाओं में कमी आएगी. ई-चलानिंग की सुविधा 31 मार्च 2024 तक शुरू कर दी जाएगी. सभी परिवहन बैरियर पर सीसीटीवी प्रणाली लगाई जाएगी, सीट बेल्ट व अन्य लापरवाही इसमें पकड़ी जायेगी. पहले तीन महीने लोगों को जागरूक किया जाएगा उसके बाद चालान किया जाएगा.