हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Tourism: हिमाचल की वादियों में मिलेगा साउथ इंडियन जायका, सतलुज कैफे में ले सकेंगे इडली-वड़ा-सांभर का स्वाद - हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग हमेशा प्रयासरत रहता है. इसी कड़ी में रामपुर में पर्यटन विभाग के कैफे सतलुज कैफे में साउथ इंडियन डिश इडली वडा व सांभर को शुरू किया गया है, ताकि अब पर्यटक हिमाचल की वादियों में भी साउथ इंडियन टेस्ट का लुफ्त उठा सकें. (Himachal Tourism) (South Indian Dishes in Satluj Cafe in Rampur)

South Indian Dishes in Satluj Cafe in Rampur
रामपुर में सतलुज कैफे में दक्षिण भारतीय व्यंजन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 2:30 PM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग हमेशा प्रयासरत रहता है. जहां एक ओर टूरिज्म डिपार्टमेंट टूरिस्टों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करता है तो वहीं, दूसरी ओर हिमाचल घूमने आए पर्यटकों का स्वागत लजीज व्यंजनों के साथ किया जाता है. टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा प्रदेश में आने वाले टूरिस्टों को बेहतरीन खाने-पीने की व्यवस्था मुहैया कराई जाती है. इसके साथ ही विभाग के होटल और रेस्टोरेंट समय-समय पर अपने मेन्यू में नई चीजें भी शामिल करते रहते हैं.

रामपुर कैफे में साउथ इंडियन टेस्ट: इसी कड़ी में शिमला जिले के रामपुर बुशहर के खोपड़ी में स्थित पर्यटन विभाग के कैफे ने अपने मेन्यू में साउथ इंडियन व्यंजन शामिल किए हैं. रामपुर कैफे (सतलुज कैफे) में अब टूरिस्ट साउथ इंडियन डिश इडली वडा व सांभर का भी पर्यटक लुत्फ उठा पाएंगे. इस कैफे में पहली बार इस तरह की कोई डिश शामिल की गई है.

सतलुज कैफे में साउथ इंडियन जायका

टूरिस्टों की डिमांड पर शुरू की डिश: जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग रामपुर के इंचार्ज अशोक शर्मा ने बताया कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में सतलुज कैफे में साउथ इंडियन डिश इडली, वड़ा, सांभर डिश पर्यटकों के लिए शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि सतलुज कैफे में बाहरी राज्य से बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. ऐसे में उनकी मांग रहती है कि कैफे में साउथ इंडियन डिश भी उपलब्ध हो. जिसको देखते हुए सतलुज कैफे में यह साउथ इंडियन डिश शुरू की गई है.

जानिए क्या है कीमत:अशोक शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पर आएं और इस साउथ इंडियन डिश का लुत्फ उठाएं. उन्होंने बताया कि पर प्लेट की कीमत मात्र 100 रुपए रखी गई है. इस डिश को ब्रेकफास्ट, स्नैक्स के तौर पर भी खा सकते हैं. अशोक शर्मा ने बताया कि यह बेहतरीन व स्वादिष्ट डिश है, जो पर्यटकों को सतलुज कैफे में आने के लिए आकर्षित करेगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल टूरिज्म के होटलों में इन जिलों की फेमस धाम का घुलेगा जायका, सैलानियों को एक ही जगह परोसे जाएंगे टेस्टी व्यंजन

ये भी पढ़ें:हिमाचल के टूरिज्म होटलों में मिलेगी हिमाचली धाम, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details