शिमला: आज 25 जनवरी 2021 को हिमाचल प्रदेश एक राज्य के रूप में 50 साल पूरे कर चुके हैं. 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्ज मिला था. पूर्ण राज्यत्व दिवस की गोल्डन जुबली कार्यक्रम को इस बार खास बनाने की तैयारी की गई है.
रिज पर सजा मंच
ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्ण राज्यत्व दिवस को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम के लिए रिज मैदान पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. कार्यक्रम के लिए रिज मैदान पर शानदार मंच तैयार किया गया है.
कार्यक्रम में कौन-कौन होगा शामिल ?
रिज मैदान पर हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम में हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सीएम जयराम ठाकुर, सरकार के कैबिनेट मंत्री, लोकसभा सांसद किशन कपूर, सुरेश कश्यप, रामस्वरूप शर्मा और राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी भी मौजूद रहेंगे. पहले इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी शिरकत करनी थी लेकिन किन्हीं कारणों से वो इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच रहे हैं.
हिमाचल के नामकरण में डॉ. परमार की नहीं 28 रियासतों के राजाओं की चली
कार्यक्रम में क्या होगा खास ?
- कार्यक्रम के मुख्य और विशिष्ट अतिथि सुबह 11 बजे रिज मैदान पर पहुंचेंगे. इसके बाद ध्वजारोहण और राष्ट्र गान होगा
- इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेपी नड्डा परेड का निरीक्षण करेंगे
- रिज मैदान पर मार्च पास्ट होगा
- जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश की विकास गाथा पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन करेंगे.
- स्वर्ण जयंती के अवसर पर विशेष डाक टिकट जारी किया जाएगा.
- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की कॉफी टेबल बुक का विमोचन
- सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखेगी हिमाचल की सभ्यता, संस्कृति की झलक
- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्य अतिथि जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर का संबोधन
50 साल के सफर पर झांकी