हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉक डाउन खुलते ही होंगी परिक्षाएं, जरूरत पड़ने पर तैयार होगा नया शिक्षा कैलेंडर

प्रदेश में लॉकडाउन के बाद हिमाचल बोर्ड की बची हुई परीक्षा को लिया जाएगा. सिलेबस कम करने के बारे में अन्य बोर्डों के साथ सलाह करके ही निर्णय लिया जाएगा. इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर शिक्षा कैलेंडर और एक अन्य कैलेंडर तैयार किया जाएगा.

Himachal state board
लॉक डाउन खुलते ही होगी परिक्षाएं.

By

Published : Apr 24, 2020, 8:53 PM IST

शिमला: प्रदेश में लॉकडाउन के बाद हिमाचल शिक्षा बोर्ड की बची हुई परिक्षाओं को लिया जाएगा. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अगर 3 मई तक लॉकडाउन खुल जाता है तो शिक्षा का अधिक नुकसान नहीं है. इससे केवल 10वीं से 12वीं कक्षाओं का ही खास नुकसान हुआ है, जिसको आगे पुरा कर लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के बाद ही आगे की रणनीति तय की जायेगी. सिलेबस कम करने के बारे में अन्य बोर्डों के साथ सलाह करके ही निर्णय लिया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर शिक्षा कैलेंडर और एक अन्य कैलेंडर फिर से बनाया जाएगा. उस कैलेंडर के अनुसार ही प्रभावित दिनों को पूरा किया जाएगा.

वीडियो.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना के इस दौर में भी बच्चों की शिक्षा को प्रभावित नहीं होने दिया गया. प्रदेश सरकार ने डिजिटल, दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई जारी रखी, जिसका अभिभावकों व बच्चों की तरफ से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि दूरदर्शन शिमला इतने लंबे समय तक चला है. इसके लिए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग से अनुमति ली गई, जिसके लिए मैं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details