रामपुर:हिमाचल खेल संस्कृति पर्यावरण संस्था द्वारा 9 मार्च को रामपुर में बुशहर कार्निवल का आयोजन किया जाएगा. शुक्रवार को रामपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान खेल एवं पर्यावरण संस्था रामपुर के अध्यक्ष राहुल सोनी ने बताया कि बुशहर कार्निवाल का आयोजन हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह के आदेशानुसार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्निवल का आयोजन 9 से 11 मार्च तक किया जाएगा.
इस कार्निवल में रात्रि संस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ाकर अब 3 दिन किया गया है. उन्होंने बताया कि कार्निवल को और भी आकर्षित बनाने के लिए इस बार बुशहर रियासत की अन्य तहसीलों को भी इसमें जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुल्लू, किन्नौर रोहडू़ क्षेत्र भी पहले बुशहर रियासत का हिस्सा हुआ करते थे. इन्हें भी बुशहर कार्निवल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
राहुल ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर छुपी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें आगे लाने के लिए बुशहर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है. कार्निवल में इस बार महिला मंडल भी भाग लेंगी. जिसके माध्यम से वे अपने लोकल व पहाड़ी कल्चर को दिखा पाएंगी. उन्होंने बताया कि कार्निवल से पहले बुशहर बॉक्सिंग क्लब द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद कार्निवल का आगाज होगा.
'मिस्टर कार्निवल' और 'मिस कार्निवल' का भी होगा आयोजन:हिमाचल खेल संस्कृति पर्यावरण संस्था रामपुर के अध्यक्ष राहुल सोनी ने बताया कि बुशहर कार्निवल में पहली बार 'मिस्टर कार्निवल' और 'मिस कार्निवल' का भी आयोजन किया जाएगा. इसके लिए भी बुशहर क्षेत्र से ही मिस्टर और मिस को चुना जाएगा.
ये भी पढ़ें:निराश्रित को सुख का आश्रय देती एक सुखद तस्वीर, देखिए CM सुखविंदर के संवेदनशील चेहरे की गवाही देता ये VIDEO