हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Dec 31, 2022, 1:03 PM IST

ETV Bharat / state

हिमाचल कोविड वेव से फिलहाल सेफ, सरकार ने मांगी केंद्र से 20 हजार डोज

हिमाचल में कोविड की लहर से फिलहाल कोई खतरा नहीं है. लेकिन राज्य सरकार ने पर्यटकों से कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. वहीं, केंद्र सरकार से 20 हजार डोज मांगी गई है, ताकि बूस्टर डोज की रफ्तार में कमी नहीं आए.(himachal safe from covid wave)

कोविड वेव से हिमाचल सेफ
कोविड वेव से हिमाचल सेफ

शिमला:हिमाचल कोविड की वेव से फिलहाल सेफ दिख रहा है. राज्य में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या घट रही है और नए मरीजों की तुलना में रिकवर होने वालों की संख्या ज्यादा है. हिमाचल में कोरोना संक्रमण दर भी 0.27 फीसदी के करीब है. हालांकि , सरकार कोई ढिलाई नहीं बरतना चाह रही. सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर रखा है. इसके अलावा कोविड के लिए मास्क और अन्य सावधानियां बरतने पर जोर दिया जा रहा है. (himachal safe from covid wave)

हिमाचल में एक्टिव केस कमी:हिमाचल में कोविड एक्टिव केसों में कमी आ रही है. राज्य में एक सप्ताह से एक्टिव केस कम हो रहे हैं. 24 दिसंबर को राज्य में एक्टिव केस 30 थे. इसके बाद 25 दिसंबर को भी कोविड एक्टिव केसों की संख्या 30 रही. हालांकि 26 दिसंबर को यह संख्या हल्की सी बढ़कर 31 पहुंची, मगर इसके बाद इनकी संख्या लगातार कम हो रही है. 27 दिसंबर को हिमाचल में एक्टिव केस 28 और 28 दिसंबर को यह 23 थी, जबकि 29 दिसंबर तक यह 19 पहुंच गईं. 30 दिसंबर को राज्य में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 16 रह गई है. (Reduction in covid active cases in Himachal)

कोविड के रोजाना आ रहे 2 मरीज:हिमाचल में इस दौरान कोविड के मरीज भी ज्यादा नहीं आ रहे. हालांकि, 24 दिसंबर को 7 मरीज कोविड के पाए गए थे, लेकिन इसके बाद 25 दिसंबर से लगातार 2 या इससे कम मरीज आ रहे हैं. 25 से 27 दिसंबर तक 2 मरीज रोजाना कोविड पाजीटिव पाए गए, जबकि 28 दिसंबर को 1 ही मरीज कोविड पॉजिटिव आया. 29 दिसंबर को कोविड 2 मरीज पाए गए, जबकि 6 मरीज रिकवर हुए. वहीं 30 दिसंबर को राज्य में कोविड का 1 मरीज मिला, जबकि 4 रिकवर हुए.

हिमाचल में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई:प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद राज्य में कोविड टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई गई है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं कि राज्य में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जाए. इसके बाद राज्य में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई गई है. कोविड के लक्षणों वाले मरीजों के टेस्ट करवाए जा रहे हैं. हिमाचल में रोजाना करीब 1 हजार टेस्ट कोविड के हो रहे हैं. 24 दिसंबर को राज्य में 917 टेस्ट कोविड हुए, 25 दिसंबर को 171 टेस्ट किए गए. 29 दिसंबर को 1182 मरीजों के कोविड टेस्ट करवाए गए, जिसमें 2 ही कोविड पॉजीटिव पाए गए. शुक्रवार को हिमाचल में 882 लोगों के टेस्ट करवाए गए ,जिनमें से एक पॉजिटिव पाया गया है.(Covid testing increased in Himachal)

पांच जिलों में एक्टिव केस नहीं:हिमाचल में शुक्रवार को कोविड एक्टिव केसों की संख्या 16 थी. इनमें सबसे अधिक 3-3 केस कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन जिले में है. सिरमौर में 2 केस एक्टिव है. हमीरपुर और किन्नौर में 1-1 केस एक्टिव कोविड का था. हिमाचल में बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और ऊना जिला कोरोना से मुक्त है. (five districts corona free in himachal)

कोविड को लेकर अलर्ट पर सरकार:कोविड के नए वेरिएंट फैलने और केंद्र के निर्देशों के बाद हिमाचल सरकार भी कोविड को लेकर अलर्ट हो गई है. राज्य में कोविड के लिए अस्पतालों में इंतजाम पूरे किए गए हैं, ऑक्सीजन युक्त बेड और कोविड डेडिकेटेड बेडों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा अन्य जरूरी तैयारियां भी सरकार ने कर दी हैं. सरकार ने कोविड केसों में जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश दिए हैं ,ताकि कोविड के नए वेरिएंट की पहचान की जा सके. हालांकि, बाहर से आने वाले सैलानियों के कारण हिमाचल में कोरोना की आशंका बढ़ सकती है. सरकार बाहर से आने वाले लोगों से मास्क पहनने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील कर रही है. (Himachal government alert regarding covid)

कोविड वैक्सीन की मांगी 20 हजार डोज:दुनिया में कोविड का नया वेरियंट बीएफ-7 जिस तरह से तेजी से फैल रहा है, उसने भारत की चिंता भी बढ़ाई है. कोविड के नए वेरियंट के डर से अब ज्यादा लोग बूस्टर डोज लगाने के लिए आगे आ रहे हैं. हालांकि हिमाचल में कोविड डोज की कमी है, खासकर हिमाचल में कोविशील्ड वैक्सीन नहीं है, जबकि हिमाचल में कोविशील्ड ही ज्यादा लग रही है. कोवैक्सीन की 12000 डोज उपलब्ध हैं. ऐसे में हिमाचल में केंद्र सरकार ने दोनों वैक्सीन की 10-10 हजार डोज मांगी हैं. (Himachal needs twenty thousand covid dose)

कोविड केस कम:नेशनल हेल्थ मिशन के प्रबंध निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा है कि हिमाचल में कोविड पॉजीटिव रेट बीते एक माह से एक फीसदी से कम है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग कोविड को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. राज्य में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई गई है. राज्य सरकार ने कोविड की 20 हजार वैक्सीन भी केंद्र से मांगी है, जरूरत पड़ने पर और भी वैक्सीन केंद्र से मांगी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details