शिमला : प्रदेश के पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दिन भर बर्फबारी होती रही. वहीं निचले क्षेत्रों में बादल छाए रहे. राजधानी शिमला में दिन भर हल्के बादलों के बीच धूप खिली रही और शाम को आसमान बादलों से घिर गया, जिससे ठंड में भी इजाफा हो गया है.
पहाड़ों पर बर्फबारी... राजधानी में छाए रहे बादल, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल - शिमला मौसम
शुक्रवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हुई बारिश बर्फबारी. राजधानी शिमला में छाए रहे बादल. 20 से 22 जनवरी के बीच फिर खराब रहेगा मौसम. पढ़ें पूरी खबर.
शिमला में तापमान 0.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि लाहौल स्पीति किन्नौर और कुफरी में तापमान शून्य से नीचे चल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को भी प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा, वहीं कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. रविवार को मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा, जबकि 20 से 22 जनवरी तक फिर मौसम करवट बदलेगा और फिर से बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई है. रोहतांग में 60, जलोड़ी दर्रा में 45 और सोलंगनाला में 20 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है. उन्होंने कहा कि शनिवार को भी प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा, जिससे कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. रविवार मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन सोमवार से फिर मौसम करवट बदलेगा.