हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU-MAT की तिथि बढ़ी, अब 12 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी - B Ed in Himachal Pradesh University

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बिजनेस स्कूल (HPU Business School) ने एचपीयू-मेट (HPU-MAT) की आवेदन तिथि 12 जुलाई तक बढ़ा दी है. अभ्यर्थी 12 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद 13 जुलाई से 15 जुलाई तक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर निजी जानकारी में बदलाव कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) में बीएड(B.Ed) के पहले और तीसरे सेमेस्टर के लिए डेटशीट जारी कर दी है.

hpu
फोटो

By

Published : Jun 21, 2021, 10:19 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बिजनेस स्कूल (HPU Business School) ने एचपीयू-मेट (HPU-MAT) की आवेदन तिथि 12 जुलाई तक बढ़ा दी है. कोरोना की वजह से पैदा हुई असामान्य स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आवेदन तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. जो अभ्यर्थी अब तक एमबीए (Masters in Business Administration) के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई नहीं कर सके हैं, वे अब 12 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे.

बिजनेस स्कूल के निदेशक ने दी जानकारी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बिजनेस स्कूल के निदेशक प्रो. जय सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तिथि आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी 12 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद 13 जुलाई से 15 जुलाई तक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर निजी जानकारी में बदलाव कर सकते हैं. उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि 13 जुलाई से 15 जुलाई तक के बीच कैटेगरी को लेकर बदलाव नहीं किया जा सकेगा.

आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं अप्लाई

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एमबीए में दाखिले के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.hpuniv.ac.in पर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा किसी भी अन्य जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की ओर से 94599-82002 और hpubsdirector@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है.

HPU ने जारी किया B.ed का शेड्यूल

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) में बीएड(B.Ed) के पहले और तीसरे सेमेस्टर के लिए डेटशीट जारी कर दी है. इसके अलावा एमएड और इक्डोल (ICDEOL) की वार्षिक प्रणाली में जनवरी बैठकर प्रशिक्षुओं की डेट शीट को भी जारी कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक बीएड की परीक्षाएं 7 जुलाई से शुरू होंगी. कोरोना की वजह से पैदा हुई असामान्य स्थिति को देखते हुए इस बार निजी कॉलेज में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जीसी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के बीच उचित दूरी का ध्यान रखते हुए परीक्षाओं को पूरा करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा के बाद विश्वविद्यालय की ओर से चौथे सेमेस्टर की परीक्षा कराए जाने पर भी विचार किया जाएगा.

विवि की वेबसाइट पर डेटशीट उपलब्ध

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीएड की डेटशीट को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा यूजी की परीक्षाओं की तिथि में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव भी विश्वविद्यालय के अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में योग को शिक्षा में शामिल करने पर विचार करेगी सरकार: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details