शिमला: पहाड़ों पर क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए काफी तादात में पर्यटक पहुंचे हैं. पर्यटकों को लुभाने के लिए निजी होटलों के साथ ही पर्यटन निगम के होटलों द्वारा विशेष कार्यक्रम के साथ ही पैकेज भी जारी किए जाते हैं. पर्यटन निगम द्वारा पर्यटकों के लिए नए पैकेज जारी कर दिए गए हैं. यह पैकेज 22 दिसंबर से 2 जनवरी तक जारी रहेंगे. पर्यटन निगम के होटलों में क्रिसमस और नए साल को लेकर एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और अब तक 50 फीसदी तक होटल बुक हो चुके हैं. (Himachal Pradesh Tourism)
HPTDC का पर्यटकों के लिए खास पैकेज: नए साल और क्रिसमस को लेकर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए 2 से 3 दिन के अलग-अलग पैकेज जारी किए हैं. इसके अलावा 4 दिन के विशेष पैकेज भी तैयार किया जा रहे हैं. जिसमें पहले दिन विभाग के कसौली में स्थित न्यू रोस्ट कॉमन होटल में रुकेंगे. वहीं, दूसरे दिन चायल पैलेस में और बाकी 2 दिन शिमला स्थित होटल हॉलीडे होम में रहेंगे. जिसमें न्यू ईयर के डिनर में भाग ले सकेंगें. इस विशेष पैकेज की कीमत 24,900 रुपये रखी गई है. इसके अलावा अनछुए क्षेत्रों लाहौल स्पिति, मनाली में भी इसी तरह के पैकेज बनाए गए हैं. (Himachal tourism package)
पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि प्रदेश में काफी संख्या में नया साल और क्रिसमस मनाने के लिए पर्यटक आते हैं और पर्यटकों के लिए निगम हर साल पैकेज जारी करता है. पर्यटकों को चार दिन के पैकेज दिए जा रहे हैं. जिसकी कीमत 24,900 रुपये है. जिसमें अलग-अलग होटलों में ठहरने व खाने की सुविधा दी जा रही है. इस विशेष पैकेज की कीमत काफी कम रखी गई है, क्योंकि इन होटलों के कमरों के दाम काफी महंगे हैं. (Himachal Pradesh Tourism)