हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में AAP में शामिल होने की होड़,वाल्मीकि समाज प्रदेश अध्यक्ष विक्की आम आदमी पार्टी में शामिल

पंजाब चुनाव जीतने के बाद हिमाचल में आम आदमी पार्टी में शामिल होने की होड़ शुरू हो गई. प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर के आम आदमी में शामिल होने के बाद मंगलवार को शिमला पार्टी कार्यालय में अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज के प्रदेश अध्यक्ष विक्की ( Vicky join Aam Aadmi Party) ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.

Vicky join Aam Aadmi Party
वाल्मीकि समाज प्रदेश अध्यक्ष विक्की आम आदमी पार्टी में शामिल

By

Published : Mar 22, 2022, 7:00 PM IST

शिमला:पंजाब चुनाव जीतने के बाद हिमाचल में आम आदमी पार्टी में शामिल होने की होड़ शुरू हो गई. प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर के आम आदमी में शामिल होने के बाद मंगलवार को शिमला पार्टी कार्यालय में अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज के प्रदेश अध्यक्ष विक्की ( Vicky join Aam Aadmi Party) ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. आप के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने उन्हें सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी का दामन थामा.


इसके अलावा कई साथियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. कुटलहड़ से विवेक ठाकुर ,मंडी से अभिषेक ,बड़सर से गुलशन सोनी हमीरपुर से सुरेंद्र दरोच,भोरंज से शिवकुमार शर्मा, दून से नरेंद्र कौशल , शिमला से सुनीता शर्मा और ममता चंदेल , रोकींन्द्र नेगी उर्फ़ रॉकी जीकिलबा किन्नौर से अंकुर ठाकुर शिमला विकास नगर से कमलेश कुपवी चोपाल ने पार्टी ज्वाइन की. प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर हिमाचल हिमाचल प्रदेश में लोग पार्टी का दामन थाम रहे हैं .

आज प्रदेश से कई लोगों ने पार्टी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली और सभी लोगों को पार्टी में पूरा मान -सम्मान देने का आश्वासन दिया गया. इस मौके चेयरमैन सतीश ठाकुर , शिमला विधानसभा के अध्य्क्ष विशाल ठाकुर , कसुम्पटी विधानसभा के अध्य्क्ष गोपाल व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :भाजपा की नीतियों के कारण बढ़ रही महंगाई: संजय चौहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details