शिमला/समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर जिले से पतंजलि प्रोडक्ट देने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले 'बंटी और बबली' को धर दबोचा गया है. हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरपियों में युवक और युवती दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं, जो धड़ल्ले से ठगी कर रहे थे.
गिरफ्तार युवक राजू कुमार सिंह नालंदा जिले के कतरी सराय का रहने वाला है, जो पिछले कुछ महीनों से समस्तीपुर में ठिकाना बदल बदल कर रहा था. वहीं, उसकी शागिर्द महिला सहयोगी, जो खानपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा मिल्की गांव की रहने वाली है. 'बंटी-बबली' की गिरफ्तारी के लिए हिमाचल प्रदेश की पुलिस पिछले कई दिनों से लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर रही थी.
इस मामले में हिमाचल प्रदेश के उन्नाव के हरौली थाना से आए पुलिस पदाधिकारी का बताना है कि उन्नाव के रहने वाले नरेश कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने इसके ऊपर पतंजलि प्रोडक्ट दिलाने के नाम पर पचीस लाख ठगी करने का आरोप लगाया था.